मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 दिसंबर 2010

बिहारःमाध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन जनवरी में

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 4 जनवरी 2011 से नियोजन पत्र मिलना शुरू हो जायेगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक केके सिन्हा के हवाले से नियोजन पत्र वितरण की तारीखें शुक्रवार शाम जारी कर दी गयीं।
आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि नियोजन पत्र उन्हीं अभ्यर्थियों को दिया जायेगा जिनका मेधा सूची के आधार पर पूर्व में ही चयन हो चुका है मगर चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के चलते उन्हें नियोजन पत्र नहीं मिल सका। नियोजन पत्र वितरण की जो तारीखें तय की गयी हैं उसके मुताबिक पूर्व में काउंसलिंग में चयनित नगर निगम क्षेत्र के अभ्यर्थियों को 4 जनवरी, नगर परिषद अभ्यर्थियों को 6 जनवरी, पंचायत क्षेत्र के अभ्यर्थियों को 8 जनवरी तथा जिला परिषद क्षेत्र के अभ्यर्थियों को 11 जनवरी को नियोजन पत्र दिया जायेगा(दैनिक जागरण,पटना,25.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।