होमगार्ड मंत्री वेदराम भाटी ने बुधवार को इलाहाबाद के जेल रोड पर होमगार्ड मुख्यालय पर आयोजित 48 वें होमगार्ड दिवस पर रैतिक परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने सात जवानों को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति के होमगार्ड्स गृह नागरिक सुरक्षा पदक और एक को विशिष्ट एवं उल्लेखनीय सेवा के लिए नागरिक सुरक्षा पदक प्रदान किया। परेड की सलामी लेने और जवानों को सम्मानित करने के बाद जवानों को सम्बोधित करते हुए श्री भाटी ने बताया कि 2007 से होमगार्ड्स की संख्या बढ़ाकर 60 हजार कर दी गयी है। जवानों के मृतक आश्रितों को मिलने वाली राशि को दो लाख रुपये बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर दिया गया है। होमगार्ड के वर्दीधारी अराजपत्रित कर्मचारियों को अब पौष्टिक भत्ता भी दिया जाएगा। इसमें हवलदार से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के कर्मचारियों इस भत्ते से लाभान्वित होंगे। श्री भाटी ने यह भी कहा कि जिन होमगार्ड्स की ड्यूटी गैर जिलों में लगायी जाएगी उन्हें प्रतिदिन दिए जाने वाले भत्ते के अलावा दस रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। यही नहीं होमगार्ड के जवानों को पुलिस के समकक्ष लाने के लिए उन्हें106 नाइन एमएम की पिस्तौल भी दी जाएंगी। इसके लिए शासन से 29 हजार 500 रुपये स्वीकृत किये गए हैं(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,9.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।