मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 दिसंबर 2010

मध्यप्रदेशःपदक लाने पर परीक्षा में मिलेंगे बोनस अंक

स्कूली खिलाडि़यों को राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने पर राज्य सरकार पुरस्कार देगी। पुरस्कार राशि देने पर राज्य शासन पर पहली बार में करीब 18 करोड़ रुपए का भार आएगा। साथ ही राष्ट्र व प्रदेश स्तर पर पदक प्राप्त खिलाडि़यों को माशिमं की बोर्ड परीक्षाओं में बोनस अंक देने की तैयारी कर रहा है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को पुरस्कार देने की तैयारी कर ली है। वित्त द्वारा इसकी स्वीकृति भी दी जा चुकी है। पहली बार में राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त सभी खिलाडि़यों का पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें स्वर्ण विजेता को छह हजार, रजत विजेता को चार हजार व कांस्य पदक विजेता को दो हजार की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। अभी तक प्रदेश में 4561 स्कूली खिलाड़ी स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त कर चुके हैं। पहली बार में पुरस्कार राशि देने पर 17 करोड़ 91 लाख 80 हजार रुपए का वित्तीय भार पड़ेगा। गत वर्ष प्रदेश के स्कूली खिलाडि़यों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 19 स्वर्ण, 32 रजत व 60 कांस्य पदक हासिल किए थे। इन खिलाडि़यों को पुरस्कार देने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने 7 लाख 26 हजार रुपए वित्त से मांगे हंै। वहीं राष्ट्र व प्रदेश स्तर पर पदक प्राप्त विजेताओं को माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में बोनस अंक देने की तैयारी की जा रही है। इसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों को दस व प्रदेश स्तर के लिए पांच अंक देने का प्रस्ताव बनाया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा बोनस अंक देने का प्रस्ताव माशिमं में भेजा जा चुका है। माशिमं अध्यक्ष द्वारा निर्णय लेते ही छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में बोनस अंक भी मिलने लगेंगे। इससे प्रदेश के स्कूली खिलाडि़यों को आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही स्कूली छात्रों में खेल के प्रति ज्यादा रुचि बढ़ेगी(दैनिक जागरण,भोपाल,25.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।