मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 दिसंबर 2010

दिल्लीःनर्सरी दाखिले के लिए स्कूल तैयार

नए साल के साथ राजधानी में नर्सरी दाखिले का आगाज होने जा रहा है। शिक्षा निदेशालय की ओर से मिले दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए पब्लिक स्कूलों ने अपनी-अपनी तरह से दाखिला तिथियों व क्राइटेरिया निर्धारित कर लिया है और नेबरहुड, सिबलिंग, एल्युम्नॉय के साथ फस्र्ट चाइल्ड, गर्ल चाइल्ड को भी महत्व दिया है। स्कूलों की ओर से निर्धारित क्राइटेरिया अब शिक्षा निदेशालय के बाद अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जा रहा है जहां से हरी झंड़ी मिलने के साथ ही कुछ स्कूल एक जनवरी, 2011 से तो कुछ 3 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर देंगे।

दाखिला प्रक्रिया के विषय में पूछे जाने पर पूसा रोड स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल की प्रिंसिपल अमिता मूला वॉटल ने बताया कि उन्होंने दाखिला का क्राइटेरिया तो तय कर लिया है। उनके स्कूल में एल्युम्नॉय, सिबलिंग, बस रुट (एरिया), मैनेजमेंट, सिंगल पैरेंट्, स्टेट ट्रांसफर केस, अल्पसंख्यक, गर्ल चाइल्ड को महत्व दिया गया है। अमिता ने बताया कि यदि स्टॉफ कोटे के तहत सीटें नहीं भरती तो उन्हें सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। स्कूल में नर्सरी के लिए १क्२ सीटें हैं जिसमें से २५ फीसदी आर्थिक पिछड़े वर्ग के लिए व १५ फीसदी मैनेजमेंट कोटे के लिए होगी, बाकी सीटों पर सामान्य श्रेणी के लिए दाखिला होगा। जल्द ही निर्धारित क्राइटेरिया को जानकारी के लिए उपशिक्षा निदेशक कार्यालय भिजवा दिया जाएगा और अंतिम समय में किसी फेरबदल की स्थिति आती है तो उसमें सुधार कर पैरेटं्स तक जानकारी पहुंचा दी जाएगी।

स्प्रिंगडेल्स की ही तरह राजधानी के दो दर्जन से ज्यादा स्कूलों की ओर से दाखिला प्रक्रिया को लेकर अपनी तैयारियां या तो पूरी कर ली गई हंै या फिर उनकी तैयारी अंतिम चरण में है। तैयारियां पूरी कर चुके स्कूलों में निर्मल भारती स्कूल, माउंट कार्मल स्कूल, बाल भारती स्कूल, सेंट थॉमस (द्वारका), सेंट जार्ज (द्वारका), लक्ष्मण पब्लिक स्कूल, सेंट फ्रासिंस डे सेल्स, डीपीसी रोहिणी, मथुरा रोड, संस्कृति स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल (बंसत विहार, ईस्ट ऑफ कैलाश), डीएवी (पुष्पाजंलि), फ्रैंक एंथनी स्कूल ने अपने क्राइटेरिया निर्धारित कर लिए हैं। क्राइटेरिया व दाखिला प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी इन स्कूलों की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। फेडरेशन ऑफ पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष आरपी मलिक ने कहा कि उनसे संबंध कुछ स्कूलों ने क्राइटेरिया निर्धारित कर लिए हैं बाकी स्कूल भी जल्द ही इसे तय कर निदेशालय के पास भेज देंगे(दैनिक भास्कर,दिल्ली,28.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।