मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 दिसंबर 2010

मध्यप्रदेशःबीकॉम-बीए में भी ऑनलाइन प्रवेश!

नए सत्र (जुलाई) से एमबीए की तरह बीकॉम, बीए और बीएससी में भी ऑनलाइन प्रवेश होंगे। उच्च शिक्षा विभाग जनवरी से इसकी तैयारी शुरू कर देगा। यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू होगी। यह पहला मौका है जब परंपरागत कोर्स में भी ऑनलाइन एडमिशन होंगे।

इंदौर के 50 से ज्यादा कॉलेजों में हर साल बीकॉम, बीए और बीएससी प्रथम वर्ष में 30 हजार से ज्यादा एडमिशन होते हैं, इन सभी छात्रों को इसका फायदा मिलेगा। विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। ग्वालियर में इसके लिए सॉफ्फटवेयर तैयार किया जा रहा है। अब कोई भी कॉलेज अपनी मर्जी से ज्यादा सीटों पर एडमिशन नहीं दे सकेगा। सीटों की संख्या निर्धारित हो जाएगी।

चुन सकेंगे पसंदीदा कॉलेज
केंद्रीय प्रवेश व्यवस्था में छात्रों के सामने एक क्लिक पर पूरे प्रदेश के कॉलेजों की सूची दिखेगी। वे 12वीं में मिले अंकों के आधार पर पसंदीदा कॉलेज चुन सकेंगे। वहीं कॉलेज को भी उसकी रैंक के अनुसार छात्र मिलेंगे। कम प्रतिशत में एडमिशन के लिए बनने वाला दबाव भी खत्म हो जाएगा।

ये है फायदे की बात
- 30 हजार से ज्यादा छात्रों को हर साल फायदा।
- छात्र कॉलेज में आकर भी ले सकेंगे ऑनलाइन एडमिशन।

-स्कॉलरशिप के लिए एससी-एसटी के छात्रों की सूची एक क्लिक पर मिल जाएगी। 
- सालभर बाद मैनुअली फॉर्म जमा करने की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। 
- अंतिम तिथी के बाद कॉलेज एडमिशन नहीं दे सकेंगे। 

फीस से लेकर कोर्स तक की जानकारी 
ऑनलाइन एडमिशन के लिए कॉलेजों की लिस्ट ऑनलाइन मिलेगी और इसमें सभी कॉलेजों की फीस से लेकर कोर्स तक जानकारी रहेगी। एडमिशन फॉर्म के 300 से 600 रुपए तक वसूलने की कॉलेजों की मनमानी खत्म हो जाएगी। 

बार-बार फॉर्म जमा कराने से मुक्ति
प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के बाद छात्रों को बार-बार एडमिशन फॉर्म जमा नहीं करना पड़ेगा। वहीं कॉलेजों के लिए छात्रों के प्रोजेक्ट व सीसीई के मार्क्‍स ऑनलाइन तैयार करने की व्यवस्था भी हो जाएगी। 

सॉफ्टवेयर तैयार हो रहा है 
इसके लिए सॉफटवेयर तैयार हो रहा है। नए सत्र में शुरू करेंगे। हजारों छात्रों के साथ ही कॉलेजों को भी फायदा मिलेगा। 

राजीव रंजन,आयुक्त,उच्च शिक्षा(दैनिक भास्कर,इन्दौर,28.12.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।