मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 दिसंबर 2010

राजस्थानःसरकारी वकील भरेंगे हाजिरी। सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में। द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रवेश-पत्र भेजे गए

प्रदेश के तमाम सरकारी वकीलों को अब हाजिरी भरनी होगी। राज्य सरकार के विघि एवं विघिक कार्य विभाग (राजकीय वादकरण) के निदेशक ने राज्य में नियुक्त सभी लोक अभियोजकों, अपर लोक अभियोजकों व विशिष्ट लोक अभियोजकों को अपने-अपने कार्यालय में उपस्थिति पंजिका भरने के आदेश दिए हैं।


लोक अभियोजक जिले में पदस्थापित सभी अपर लोक अभियोजकों व उनके स्टाफ की मासिक उपस्थिति पंजिका का संधारण करेंगे। लोक अभियोजकों को आदेश दिए गए हैं कि वह सरकारी वकीलों की उपस्थिति संबंधी रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट को पेश करेंगे। सरकारी वकीलों के लिए कलैण्डर वर्ष में 15 दिन का अवकाश स्वीकृत होगा।

उधर,केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी के दूसरे पखवाड़े से शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है।

बोर्ड के तयशुदा कार्यक्रम के तहत दसवीं की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी के दूसरे पखवाड़े और बारहवीं की परीक्षाएं फरवरी के प्रथम सप्ताह में रखी गई हैं। परीक्षाएं अजमेर समेत अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों के अधीन स्कूलों में होंगी। पिछले वर्षो की तरह बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाओं के दौरान सख्ती बरतेगा। इसके लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति होगी। स्कूलों के प्राचार्यो, शिक्षकों और प्रबंध समितियों की परीक्षा में दखल नहीं चलेगी।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र भेजना शुरू कर दिया है। आयोग ने तिथि परिवर्तन की किसी भी संभावना से इनकार किया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंगलवार तक 19 व 20 को होने वाली परीक्षाओं के सभी प्रवेश-पत्र भेज दिए गए हैं। शेष भी शीघ्र भिजवाए जा रहे हैं।

तिथि नहीं बदलेगी
आयोग का कहना है कि पहले चरण में होने वाली पांच विषयों की परीक्षा की तिथि नहीं बदलेगी। इससे पहले मंगलवार को भी कई अभ्यर्थियों ने आयोग प्रशासन को ज्ञापन देकर तिथि बदलने की मांग की(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,8.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।