मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 दिसंबर 2010

झारखंडःचरणबद्ध तरीके से डिग्री कॉलेजों से अलग होगा इंटरमीडिएट

इंटरमीडिएट को डिग्री कॉलेजों से अलग करने समेत विभिन्न बिंदुओं पर मानव संसाधन विभाग में मंत्री बैजनाथ राम ने मंगलवार को राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की. इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सलिल राय भी उपस्थित थे.


सर्वप्रथम इंटरमीडिएट को डिग्री से अलग करने पर चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक विद्यार्थियों की संख्या व उनके भविष्य को देखते हुए कहा गया कि यह निर्देशित तिथि 30 मार्च तक संभव नहीं है. अत डिग्री कॉलेजों से इंटरमीडिएट को चरणबद्ध तरीके से अलग किया जायेगा. इंटरमीडिएट के लिए शिक्षकों की नियुक्ति कर उसकी कक्षाएं पहली या दूसरी पाली में चलायी जा सकती हैं.

10 दिसंबर के बाद प्रोन्नति संबंधी कार्रवाई
कैरियर एडवांसमेंट योजना के तहत व्याख्याताओं को मिली प्रोन्नति के विषय पर भी चर्चा हुई. इससे संबंधित कागजात रांची विश्वविद्यालय के पास ही हैं. 10 दिसंबर को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के पश्चात रांची विवि, कोल्हान विवि को कागजात सौंप देगा. इसके बाद कोल्हान विवि प्रशासन इसे लागू करेगा.

शिक्षकों के लिए समय की पाबंदी
जानकारी के मुताबिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष चर्चा हुई. इसमें कहा गया कि विश्वविद्यालय की ओर से समय-समय पर कॉलेजों का निरीक्षण किया जायेगा. साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए यह जरूरी है कि शिक्षक समय पर कॉलेज आयें और समय से कक्षाएं चलें(प्रभात खबर,जमशेदपुर,8.12.2010).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।