फेसबुक यूज करते-करते फेसबुक पर काम करने का मौका मिलेगा यह धीरज ने कभी नहीं सोचा था. फेसबुक ने शहर के धीरज कुमार सिंह को 60 लाख रुपये के सालाना पैकेज का ऑफर दिया है. आइआइटी खड़गपुर में पढ़ रहे जमशेदपुर एलएफएस के होनहार छात्र ने अपने परिजनों से अनुमति मिलने के बाद फेसबुक से मिले ऑफर को स्वीकार कर लिया है.
वर्ष 2007 में आइआइटी के इंट्रेंस एक्जाम में धीरज कुमार सिंह ने पूरे देश में 74 वां स्थान प्राप्त किया था. धीरज के पिता टेल्को निवासी मिथिलेश कुमार सिंह टाटा मोटर्स में कार्यरत हैं, जबकि मां किरण सिंह गृहणी हैं.
इस संबंध में धीरज ने फोन पर बताया कि वह फेसबुक से मिले ऑफर से काफी खुश है. उसे बेहतर जगह काम करने का मौका मिला है. और वह बेहतर काम कर शहर के साथ ही पूरे देश का नाम रोशन करेगा. फेसबुक से मिले ऑफर के बारे में धीरज ने बताया कि तीन चरणों में उनका सेलेक्शन हुआ है.
प्रथम चरण में उसने अपना सीवी जमा किया. दूसरे चरण में एक प्रोग्राम का प्रेजेंटेशन दिया और तीसरे चरण में इंटरव्यू हुआ. इंटरव्यू के बाद एक दिसंबर रात एक बजे उनके पास फेसबुक की ओर से फोन आया. फेसबुकने फोन से धीरज को 60 लाख रुपये सालाना का ऑफर दिया. उसके बाद धीरज ने इसकी अनुमति के लिए अपने परिजनों को फोन किया. उनके परिजन पहले उसे अमेरिका भेजने के लिए राजी नहीं हुए. धीरज रात भर अपने परिजनों को मनाता रहा. उसके बाद धीरज ने अपनी मां के साथ करार किया कि वह सिर्फ दो से तीन साल ही अमेरिका में रहेगा(कौशल विश्वकर्मा,प्रभात ख़बर,5.12.2010).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।