मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 दिसंबर 2010

यूपीःबीएड की खाली सीटों पर पौने तीन लाख रैंक वालों को मिलेगा मौका

शासन ने बीएड की खाली सीटों को भरने के लिए अब बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2010 में पहली से लेकर 2,75,000 तक की रैंक वाले अभ्यर्थियों को मौका देने का फैसला किया है। इसके बाद भी सीटें खाली रहने पर मेरिट सूची में 2,75,001 से लेकर 3,00,000 तक की रैंक वाले अभ्यर्थियों को बीएड में दाखिले का अवसर दिया जाएगा। शासन ने लखनऊ विश्वविद्यालय को प्रवेश संबंधी सभी कार्यवाही 25 दिसंबर तक पूरी करने का आदेश दिया है।

इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव को आदेश जारी कर दिया है। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2010 में एक से 2,50,000 तक की रैंक पाने वाले अभ्यर्थियों को बीएड कालेजों में सीटें आवंटित करने के लिए आयोजित तीसरी काउन्सिलिंग 23 नवंबर को समाप्त हुई थी। इसके बाद भी बीएड कालेजों में तकरीबन 2200 सीटें खाली थीं। इन सीटों को भरने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने बीती 30 नवंबर को आदेश जारी किया था। उस आदेश में कहा गया था कि खाली सीटों को भरने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी। इसके माध्यम से संयुक्त प्रवेश परीक्षा की मेरिट सूची में 2,50,001 से लेकर 2,75,000 तक की रैंक पाने वाले अभ्यर्थियों से कहा जाएगा कि वे विज्ञप्ति के प्रकाशन की तिथि से 10 दिनों के अंदर बीएड कालेज में निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करें। संबंधित कालेज द्वारा गठित समिति मेरिट के अवरोही क्रम में अभ्यर्थियों को खाली सीटें आवंटित करेंगी।
उच्च शिक्षा विभाग ने 30 नवंबर के आदेश को संशोधित करते हुए बीएड की खाली सीटों के लिए अब मेरिट सूची में पहली से लेकर 2,75,000 तक की रैंक वाले अभ्यर्थियों को मौका देने का फैसला किया है। इसके बाद भी सीटें खाली रहने पर मेरिट सूची में 2,75,001 से लेकर 3,00,000 तक की रैंक वाले अभ्यर्थियों को दाखिला दिया जाएगा(दैनिक जागरण,लखनऊ,15.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।