सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (सीबीएसई) ने आने वाले सत्र से कन्टीन्यूस कंप्रीहेंसिव इवेल्यूएशन (सीसीई) लागू करने का मन बना लिया है। हालांकि चंडीगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों व शिक्षकों के अनुपातों में काफी अंतर है। शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों का सही विकास नहीं हो पा रहा है। फिर भी सीबीएसई ने सभी स्कूलों में सीसीई लागू करने का निर्देश जारी किया है। इसके लिए जगह-जगह कार्यशाला लगाई जा रही है। यह सिस्टम पहले ही कई जगहों में आरंभ हो चुका है। इसीलिए चंडीगढ़ के स्कूलों के लिए यह जरूरी है कि जल्द से जल्द सीसीई प्रणाली लागू करे, लेकिन चंडीगढ़ के शिक्षा विभाग की दिक्कत है कि सरकारी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर स्तर का नहीं है। इसके बाद भी यदि चंडीगढ़ के स्कूलों में कन्टीन्यूस कंप्रीहेंसिव इवेल्यूएशन लागू किया जाता है तो यह बड़ी बात होगी। इसके साथ सीबीएसई ने यह भी कहा है कि सभी स्कूलों में इस प्रणाली को लागू करवाना आसान नहीं है इसके लिए स्कूलों को आगे बढ़कर सहयोग करना होगा। हालांकि प्राइवेट स्कूलों ने कन्टीन्यूस कप्रीहेंसिव इवेल्यूएशन (सीसीई) लागू करने में काफी गंभीर है। सीबीएसई ने इसके लिए रिसोर्सपर्सन तैयार कर सीसीई के लिए कार्यशाला आयोजित करेगी। इसके साथ ही प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों से भी इसमें सहयोग लिया जाएगा। विद्यार्थियों को रोचकपूर्ण तरीके से समझाया जाएगा। अगले सत्र से आठवीं तक सीसीई सिस्टम लागू हो जाएगा। सीबीएसई पंचकूला क्षेत्र के निदेशक खांडेराव का मानना है कि यदि किसी भी स्कूल या किसी भी शिक्षकों को इस संबंध में कोई भी कठिनाई हो तो सीबीएसई के वेबसाइट से जानकारी ले सकता है। चंडीगढ़ प्रशासन के डीपीआई स्कूल पीके शर्मा का मानना है कि यह सभी स्कूलों के लिए जरूरी है। जल्द ही सीसीई प्रणाली सभी स्कूलों में लागू कर दिए जाएंगे(दैनिक जागरण,चंडीगढ़,3.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।