मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 दिसंबर 2010

झारखंडःइंटरमीडिएट अप्रेंटिस एग्जाम की उम्र सीमा दो साल बढ़ी

इंटरमीडिएट अप्रेंटिस एग्जाम में भाग लेने की उम्र सीमा दो वर्ष बढ़ा दी गयी है. इससे चक्रधरपुर रेलमंडल के सैकड़ों रेलकर्मी लाभान्वित होंगे. रेलवे बोर्ड के इस नये फ़ैसले के बाद अब वैसे सभी टेक्नीशियन इंटरमीडिएट अप्रेंटिस एग्जाम में हिस्सा लेकर जूनियर इंजीनियर बन सकेंगे, जिनकी उम्र 47 वर्ष है.

गौरतलब है कि अब तक वैसे टेक्नीशियन ही इंटरमीडिएट अप्रेंटिस एग्जाम में हिस्सा ले पाते थे जिनकी उम्र 45 वर्ष से ज्यादा नहीं थी. यह नियम कई वर्षो से चल रहा था पर हुआ यह कि वर्ष 2003 के बाद से इंटरमीडिएट अप्रेंटिस का एग्जाम ही नहीं हो पाया.

छठे वेतन आयोग के पेंच के कारण सात साल तक परीक्षा नहीं होने से सैकड़ों टेक्नीशियन की उम्र 45 पार कर गयी. रेलवे के नियम के कारण 45 की उम्र पार कर चुके ये सैकड़ों रेलकर्मी इंटरमीडिएट अप्रेंटिस की परीक्षा में भाग लेने व जूनियर इंजीनियर के रूप में प्रोन्नति पाने से वंचित हो गये.

केवल टाटानगर लोको शेड में 50 से ज्यादा रेलकर्मी परीक्षा व प्रमोशन से वंचित हो गये. रेलकर्मियों की इस समस्या को साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस ने डीसी-जेसीएम में उठाया. इसके बाद रेलवे बोर्ड ने यह आदेश जारी किया कि टेक्नीशियनों से नये सिरे से आवेदन लिया जाये और आवेदन करने के लिए उम्र सीमा की शर्त को 45 से बढ़ाकर 47 वर्ष कर दी जाये. रेलवे बोर्ड का यह आदेश साउथ इस्टर्न रेलवे मुख्यालय, गार्डेनरीच पहुंच चुका है(प्रभात खबर,जमशेदपुर,2.12.2010).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।