मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 दिसंबर 2010

कटकःपरीक्षा में फेल किए जाने को लेकर छात्राओं का आन्दोलन

मैट्रिक परीक्षा को महज चन्द महीने बचे है। लेकिन स्कूल में हो रही टेस्ट परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को ही इसमें बैठने दिया जाता है। कटक थोरिआसाही स्थित सरकारी बालिका विद्यालय का टेस्ट परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हो गया है। इससे पता चला है कि कुल 100 छात्राओं में से 40 ही पास हुए हैं जबकि 60 छात्रा फेल हुए हैं। पहले कुछ छात्रा अपना परिणाम सुनकर चौंक गए वह निराश हुए। फिर जब अधिक छात्र आए तो पता चला कि काफी छात्रा फेल हुए हैं। लेकिन उन्हें जानबूझकर फेल किए जाने के आरोप छात्राएं लायी हैं। उनके मुताबिक स्कूल के कुछ शिक्षक ट्यूशन को लेकर अपनी गुस्सा उतारे हैं। जो छात्राएं उनके पास ट्यूशन नहीं की हैं, उन्हें परीक्षा में फेल कर दिया गया है। दो छात्राओं के बेहोश हो जाने की भी सूचना मिली है। इसके बाद अभिभावक पहुंचे तो गुस्सा भड़का एवं उत्तेजना देखी गयी। गुस्साए छात्राओं ने आन्दोलन छेड़ते हुए स्कूल के सामने से जा रहे रास्ता पर धरना में बैठ गए। इसकी सूचना मंगलाबाग थाना पुलिस को मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। प्रधानाध्यापक परीक्षा कापी को दुबारा जांच कराने का आश्वासन देने के बाद आन्दोलन खत्म हुआ(दैनिक जागरण,कटक,19.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।