ठंड बढ़ते ही ग्रेटर नोएडा के कई प्राइवेट स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं, सरकारी स्कूल अब भी खुले हैं।
रविवार को कोहरे ने दस्तक दे दी। दोपहर 11 बजे तक कोहरा छाया रहा। सर्दी को ध्यान में रखते हुए कई स्कूलों ने बच्चों को राहत दे दी है। रेयान इंटरनैशनल स्कूल 9 जनवरी तक, सेंट जोसफ 2 जनवरी तक और रामईश इंटरनैशनल स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेगा। कैंब्रिज और डीपीएस ने बच्चों को भी जल्द छुट्टी देने का फैसला किया है।
उधर, सरकारी स्कूलों ने छुट्टियों की घोषणा नहीं की है। ऐेसे में बच्चों को सर्दी में स्कूल जाना पड़ेगा। बेसिक शिक्षा विभाग को अभी डीएम के आदेश का इंतजार है। कई प्राइमरी स्कूलों में बच्चे टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करते हैं। सर्दी से बचने के लिए उनके पास ज्यादा साधन नहीं होते। इसके बावजूद उन्हें राहत नहीं मिली है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर धर्मबीर सिंह का कहना है कि सरकारी प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी का कोई प्रोविजन नहीं है। डीएम के आदेश के बाद ही छुट्टी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल क्रिसमस से पहले ही कर देते हैं, जबकि इन स्कूलों को सर्दी बढ़ने पर छुट्टी करनी चाहिए(नवभारत टाइम्स,नोएडा,27.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।