माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2011 की समय सारणी घोषित कर दी है। बारहवीं की परीक्षा एक मार्च को विशिष्ट हिंदी के प्रश्न पत्र के साथ होगी। विभिन्न संकायों की परीक्षा कुल 19 दिन तक चलेगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक रहेगा। बारहवीं में शामिल 95 प्रतिशत छात्रों की परीक्षा होली के पहले समाप्त हो जाएगी। दसवीं की परीक्षा तीन मार्च को संस्कृत के पेपर के साथ शुरू होगी। परीक्षा का समापन 18 मार्च को सामाजिक विज्ञान के साथ होगा। परीक्षा सुबह 8 से 11 के बीच संपन्न होगी। परीक्षा कुल आठ दिन चलेगी। दसवीं की परीक्षा 18 मार्च को समाप्त होने पर छात्र होली आसानी से खेल सकेंगे। दसवीं व बारहवीं के मुख्य प्रश्न पत्रों में तीन से पांच दिन का अंतराल रखा गया है। शारीरिक शिक्षा प्रशि. पत्रो. परीक्षा प्रथम व द्वितीय वर्ष तीन मार्च से शुरू होकर 11 मार्च को समाप्त होगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक रहेगा। पूर्व प्राथमिक प्रशि. पत्रोपाधि परीक्षा एक वर्षीय नवीन पाठ्यक्रम की परीक्षा तीन मार्च से शुरू होकर 14 मार्च को समाप्त होगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक रहेगा। पूर्व प्राथमिक प्रशि. पत्रोपाधि परीक्षा द्विवर्षीय पाठ्यक्रम द्वितीय वर्ष की परीक्षा चार मार्च से शुरू होकर 11 मार्च को संपन्न होगी। परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित होगी। डिप्लोमा इन एज्युकेशन परीक्षा प्रथम वर्ष नवीन पाठ्यक्रम 6 जून से प्रारंभ होकर 10 जून को समाप्त होगी। परीक्षा का समय सुबह 8 से 11 के बीच रहेगा। डिप्लोमा इन एजुकेशन परीक्षा द्वितीय वर्ष 6 जून से प्रारंभ होकर 11 जून को समाप्त होगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 से 5 के बीच रहेगा।
एक से पंद्रह के बीच होगी प्रायोगिक परीक्षाएं :
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रायोगिक परीक्षा की तिथि की घोषणा भी कर दी है। प्रायोगिक परीक्षा 1 से 15 फरवरी के बीच संपन्न होगी। प्रायोगिक परीक्षा हेतु बाह्य परीक्षकों की पूर्व व्यवस्था जारी रहेगी। सभी संकाय व विषयों के प्रश्न पत्रों में सैद्धांतिक व प्रायोगिक के लिए पूर्व से निर्धारित अंक विभाजन (75 व 25) यथावत रहेंगे(दैनिक जागरण,भोपाल,9.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।