मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 दिसंबर 2010

इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी:लहरों के बीच करियर को आकार देता संस्थान

भारत शुरू से ही मेरीटाइम हेरिटेज का गढ़ रहा है। इतिहासकारों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि हड़प्पा सभ्यता के समय से ही अन्य देशों के साथ यहां व्यापार होता था। इसी विरासत को सहेजने के उद्देश्य से इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी की स्थापना एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रूप में पार्लियामेंट के एक्ट 14/11/2008 के अनुसार की गई थी।

यह अपने आप में ऐसी पहली यूनिवर्सिटी है, जो मेरीटाइम सेक्टर से जुड़ी शैक्षिक जरूरतों को पूरा करती है। इसके अंतर्गत मेरीटाइम सेक्टर से संबंधित डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट एवं रिसर्च प्रोग्राम संचालित किए जाते हैं। इस यूनिवर्सिटी का मुख्यालय चेन्नई में स्थित है तथा यह 106 एकड़ में फैला हुआ है। इसके अन्य क्षेत्रीय कैंपस चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और विशाखापत्तनम में हैं।

प्रमुख डिपार्टमेंट
यूनिवर्सिटी द्वारा आठ प्रमुख डिपार्टमेंट्स का संचालन किया जाता है-

पोर्ट मैनेजमेंट
नॉटिकल साइंस
मेरीन इंजीनियरिंग
ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक (बिजनेस स्कूल)
मेरीन साइंस
मेरीटाइम लॉ
नेवल आर्किटेक्चर एंड शिप बिल्डिंग
इनलैण्ड वॉटर ट्रांसपोर्ट

इंफ्रास्ट्रक्चर
इस संस्थान की एक खास बात यह है कि यहां पर योग्य फैकल्टी एवं बेहतर इंफ्रास्टक्चर मौजूद है। इसका सीधा फायदा छात्रों को मिलता है। संस्थान एवं संबंधित संभी संस्थानों में एयरकंडीशन क्लासरूम हैं तथा वहां पर छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए समय-समय पर वर्कशॉप्स भी आयोजित की जाती हैं। लेबोरेटरी, हॉस्टल के अलावा संस्थान का अपना जिम एवं लाइब्रेरी भी है। फायर स्टेशन और हॉस्पिटल की सुविधाएं संस्थान को औरों से अलग खड़ा करती हैं।

कोर्स एवं दाखिला
इसमें सबसे चर्चित कोर्स बीएससी इन नॉटिकल साइंस तीन वर्षीय (छह सेमेस्टर) है। इसका माध्यम अंग्रेजी है। इसमें दाखिला प्रवेश परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस टैस्ट) के आधार पर होता है। इसके लिए छात्र को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, कैमिस्ट्री व मैथ्स सहित 12वीं की परीक्षा 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है। उम्र भी 25 वर्ष निर्धारित की गई है। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन आईएमयू द्वारा साल में दो बार अर्थात् जनवरी/फरवरी तथा जुलाई/अगस्त में किया जाता है। प्रवेश परीक्षा में सफल होने के पश्चात उक्त कोर्स में दाखिला मिलता है। इस कोर्स की फीस 2.20 लाख रुपए है।

यदि कोई छात्र प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा पास कर लेता है तो उसे डिप्लोमा इन नॉटिकल साइंस (डीएनएस) की डिग्री मिलती है। इसके अतिरिक्त कुछ मॉडय़ूलर कोर्सेज जैसे फायर प्रिवेंशन, फायर फाइटिंग, पर्सनल सेफ्टी एंड सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एवं एलिमेंटरी फस्र्ट एड आदि भी संचालित किए जाते हैं।

एंट्रेंस टैस्ट का प्रारूप
इसमें दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा तीन घंटे के लिए निर्धारित होती है तथा इसमें छह विषयों (इंग्लिश, जनरल नॉलेज, रीजनिंग एप्टीटय़ूड, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, कैमिस्ट्री) से संबंधित कुल 180 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। इनका स्तर 10+2 है।


संबंधित सरकारी संस्थान
नेशनल मेरीटाइम एकेडमी, चेन्नई
टीएस चाणक्य, मुंबई
लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज ऑफ एडवांस मेरीटाइम स्टडीज एंड रिसर्च, मुंबई
मेरीन इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीटय़ूट, मुंबई
मेरीन इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीटय़ूट, कोलकाता
इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ पोर्ट मैनेजमेंट, कोलकाता
नेशनल शिप डिजाइन एंड रिसर्च सेंटर, विशाखापत्तनम

महत्त्वपूर्ण तिथियां
एंट्रेंस टैस्ट की तिथि- 19 दिसंबर, 2010
काउंसिलिंग की तिथि- 20-21 जनवरी, 2011
कोर्स प्रारंभ करने की तिथि- 04 फरवरी, 2011

यूनिवर्सिटी का पता
इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी
ईस्ट कास्ट रोड, उथांडी, चेन्नई-600119
वेबसाइट- www.imu.tn.nic.in

प्रमुख कोर्स
आईएमयू से संबद्ध संस्थानों द्वारा निम्न कोर्स संचालित किए जाते हैं-

बीएससी इन नॉटिकल साइंस (तीन वर्षीय)
बीटेक इन मेरीन इंजीनियरिंग (चार वर्षीय)
बीटेक इन नेवल आर्किटेक्चर एंड ओसियन इंजीनियरिंग (चार वर्षीय)
बीएससी इन शिप रिपेयर एंड शिप बिल्डिंग (तीन वर्षीय)
एमबीए इन पोर्ट एंड शिपिंग मैनेजमेंट (दो वर्षीय)
मास्टर प्रोग्राम इन मेरीटाइम लॉ (दो वर्षीय)
डिप्लोमा कोर्स इन नॉटिकल साइंस (एक वर्षीय)
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेरीन इंजीनियरिंग (एक वर्षीय)
एडवांस फायर फाइटिंग कोर्स (एक सप्ताह)
(नमिता सिंह,हिंदुस्तान,दिल्ली,7.12.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।