मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 दिसंबर 2010

फ्रांस में पढ़ने का बढ़ता क्रेज

फ्रांस में पढ़ने में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां अध्ययन फ्रंेच भाषा मंे ही करवाया जाता है। इसलिए इस भाषा की पहले से जानकारी होना आवश्यक है। फिर चाहे आप सामान्य डिग्री कार्यक्रम कर रहे हों या स्नातक स्तर का विशेष कोर्स, भाषा की जानकारी सभी बातों पर लागू होती है। यहां पेशेवर योग्यता हासिल करने के लिए लगभग 200 विश्वविद्यालय और कई पोस्ट सेकेंडरी स्कूल मौजूद हैं जो लक्ष्य हासिल करने में मददगार साबित होते हैं। गैर-पारंपरिक क्षेत्रों जैसे इंजीनियरिंग, मैनेजमंेट, राजनीतिक शास्त्र, कला और ह्यूमैनिटीज में रुचि रखने वालों के लिए भी काफी मौके उपलब्ध हैं।

क्या मालूम करें
याद रखें कि तीन माह से ज्यादा रहने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के पास स्टूडेंट रेसीडेंस परमिट होना जरूरी है (यह वीजा से अलग होता है)। यह काम फ्रांस आने के दो माह के भीतर कर लेना चाहिए।

सत्र की शुरुआत
अधिकतर संस्थान अपने अकादमिक सत्र की शुरुआत सितंबर-अक्टूबर में करके मई-जून में अंत करते हैं। दिसंबर-जनवरी के बीच दो माह का विंटर ब्रेक और मार्च-अप्रैल के बीच दो माह का ईस्टर ब्रेक भी छात्रों को मिलता है। यहां गर्मियों की छुट्टियों का भी प्रावधान है, जो जुलाई-अगस्त में मिलती हैं।

छात्र जीवन
छात्रों को दो तरह के अध्यापन कार्यक्रमों से पढ़ने का मौका मिलेगा-लेक्चर कोर्स और स्टडी सेक्शंस। लेक्चर कोर्स में 100-1000 छात्र होते हैं, जबकि स्टडी सेक्शंस में छोटा समूह बनाकर छात्रों को पढ़ाया जाता है। एक छात्र के तौर पर आपका मासिक बजट एक हजार यूरो तक जाता है। बेहतर रहेगा कि फ्रांस पहुंचने से पहले अपनी रिहाइश का उचित इंतजाम कर लें।

पढ़ाई के अलावा
विदेशी छात्रों को यहां एक वर्ष में अधिकतम 964 घंटे कार्य करने कीइजाजत है। सिर्फ कार्य के घंटे ही नही, इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि किसी भी छात्र का न्यूनतम वेतन 8.71 यूरो/घंटे से कम न हो। विदेशी छात्र अध्ययन के साथ काम भी कर सकते हैं। बशर्ते वह किसी शिक्षण संस्थान में नामांकित हों और उनके पास रेसीडेंस परमिट हो जिससे उन्हें फ्रेंच नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस कार्यक्रम में शामिल होने की पूरी पात्रता मिल सके(दैनिक भास्कर,6.12.2010)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।