सीबीएसई ने इंजीनियरिंग और डेंटल की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। बोर्ड की इंजीनियरिंग की परीक्षा 24 अप्रैल को और डेंटल की परीक्षा तीन अप्रैल और आठ मई को होगी। इसके साथ ही इंप्रूवमेन्ट व कंपार्टमेन्ट परीक्षाएं भी दो से तीन सप्ताह पहले आयोजित की जाएंगी।
सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन(सीबीएसई) ने अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षाओं के कार्यक्रम में भी परिवर्तन किया है। अखिल भारतीय मेडिकल व डेन्टल प्रवेश परीक्षा (एआईपीएमटी) अब अप्रैल के अंतिम रविवार को आयोजित नहीं होगी। यह परीक्षा अब दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल के पहले रविवार तीन तारीख को और मुख्य परीक्षा मई के दूसरे रविवार आठ मई को होगी। अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआईईईई) के स्थानीय समन्वयक और केसीएम स्कूल के प्रधानाचार्य सुरिंदर सिंह ने बताया कि एआईईईई की प्रवेश परीक्षा भी अब मई के दूसरे सप्ताह की जगह अप्रैल के चौथे रविवार 24 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इसके पीछे मंशा परीक्षार्थियोंको तैयारी का अधिक समय देने की है।
बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की इंप्रूवमेन्ट व कंपार्टमेन्ट परीक्षा अब जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी। अभी तक यह परीक्षा अगस्त के पहले सप्ताह में होती थी किंतु दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में अभी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ये परीक्षाएं एक मार्च से प्रस्तावित हैं(दैनिक जागरण,मुरादाबाद,12.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।