मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2010

राजस्थानःगुर्जर आरक्षण मुद्दा फिर गर्माया

अखिल भारतीय गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने सहित अपने छह सूत्रीय मांग पत्र को लेकर कल करौली जिले के गढमोरा गांव में गुर्जर महापंचायत आहूत की है।
अखिल भारतीय गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामवीर सिंह विधूडी ने शनिवार को जयपुर में संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर गुर्जरों के आरक्षण मुद्दे को उलझाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने ऊंची जातियों के लोगों को भी आरक्षण देने के कारण ही गुर्जरों को उनका जायज हक नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि हम उच्च जातियों को दिए गए आरक्षण का विरोध नहीं कर रहे है। विधूडी ने कहा कि गुर्जरों की मांगों को लेकर अब शुरू किए जाने वाले आंदोलन में समिति के बैनर तले किसी भी राजनीतिक दल से जुडे़ गुर्जर नेता को पदाधिकारी नियुक्त नहीं किया जाएगा। राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय गुर्जर नेता महापंचायत में आ सकते हैं लेकिन उन्हें संगठन में तभी स्थान दिया जाएगा, जब वे पार्टी से त्यागपत्र देगें।
अखिल भारतीय गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने नवनिर्वाचित अध्यक्षविधूडी ने कैप्टन बिजेन्द्र सिंह कंचन को राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है, जबकि शेष पदाधिकारियों और प्रदेश संगठन का गठन शीघ्र किया जाएगा(दैनिक जागरण,जयपुर,12.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।