मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 दिसंबर 2010

हिमाचलःहवलदार सर्वेयर ऑटोमेटिड मानचित्रकार की भर्ती जनवरी में

इंजीनियरिंग दल में हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटिड मानचित्रकार के लिए भर्ती जनवरी, 2011 में सेना भर्ती कार्यालय, चंद्रशेखर मार्ग, अंबाला कैंट में होगी। सेना भरती कार्यालय के प्रवक्ता ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन सेना भर्ती अधिकारी, अंबाला कैंट को भेज सकते हैं। भर्ती के लिए स्क्रीनिंग 20 जनवरी को अंबाला कैंट में ही होगी। इसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 27 फरवरी को अंबाला में ही होगी। उम्मीदवारों की आयु 14 अप्रैल, 2011 को 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बीए, बीएससी गणित विषय के साथ अथवा जमा दो की परीक्षा अथवा इसके समकक्ष विज्ञान और गणित विषय के साथ उत्तीर्ण की हो।
उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर निर्धारित की गई है। उम्मीदवार अपने आवेदन परीक्षा केंद्र, भर्ती जोन मुख्यालय, चंद्रशेखर मार्ग, अंबाला कैंटके पते पर भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती मुख्यालय पर दूरभाष संख्या 0171-2601851 पर भी संपर्क किया जा सकता है(दैनिक जागरण,शिमला,19.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।