अब मेवात के युवाओं को रोजगार के लिए गुड़गांव, फरीदाबाद, धारूहेडा व भिवाडी नहीं जाना पडे़गा। स्टेट गर्वनमेंट ने मेवात में ही उद्योग लगाकर युवाओं को रोजगार दिलाने का बीड़ा उठाया है। इसके तहत आईएमटी मानेसर की तर्ज पर इंडस्ट्रीज विकसित करने के लिए रोजका मेव इंडस्ट्रीज के साथ अधिग्रहण की गई डेढ़ हजार एकड़ जमीन को जल्द ही उद्योगपतियों को उपलब्ध कराया जाएगा। कई नामचीन कंपनियों के यहां प्लांट लगाने के लिए एचएसआईडीसी विभाग ने इसे विकसित करने की कवायद तेज कर दी है। अगले 4 महीने मंे इस इंडस्ट्रीज जोन के विकास संबंधित तमाम कागजी कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। एचएसआईडीसी जोन के नक्शा तैयार करने में लगा हुआ है। गौरतलब है कि सरकार ने मेवात जिले में 9 गांव धीरधोखा, बडेलाकी, रुपाहेड़ी, रेवासन, महरौला, खेड़ली कंकर, रोजका मेव और कंवरसिका की लगभग 558 एकड़ जमीन को आईएमटी मानेसर की तरह का औद्योगिक नगर बसाने के लिए अधिग्रहण किया है। 2 महीने पहले किसानों को मुआवजा भी वितरित कर दिया गया है। यही नहीं अपना प्लांट लगाने के लिए कई नामी कंपनियों ने जीमन की डिमांड भी शुरू कर दी है।
कागजी कार्रवाई अमल में है
उपायुक्त सीआर राणा का कहना है कि कंपनियों की डिमांड उनके पास आई हैं। इस वजह से कागजी कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी कराई जा रही है। 4-5 महीने में नक्शा आदि बनाकर कंपनियों को जमीन बेची जा सकती है। इस इंडस्ट्रीज जोन के लिए पानी की व्यवस्था हूडा की गुड़गांव कनाल से की जाएगी। इसके लिए हूडा ने राशि जमा भी कर दी है। जोन में सीवरेज, बिजली, रोड जैसी सुविधाएं भी इसमें हूडा को विकसित करनी होंगी। राणा ने बताया कि जिन गांवों की जमीन इंडस्ट्रीज के लिए ली गई है, इन गांवों को हूडा बिजली-पानी, सड़क, सीवरेज जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराएगा(नवभारत टाइम्स,पुन्हाना,21.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।