एक साल से बंद पड़ी शीना टेक्सटाइल्स के कर्मचारियों के लिए यह राहत की खबर है, क्योंकि स्थानीय सांसद एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की उपस्थिति में इसके प्रबंधकों ने मंगलवार को यह आश्वासन दिया है कि वे इस इकाई को शीघ्र ही फिर से चालू करने वाले हैं।
शीना टेक्सटाइल्स की इस इकाई में केवल महिलाएं काम करती हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, साल भर से बंद इस इकाई से संबंधित शिष्टमंडल ने सोनिया गांधी के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज उनसे मुलाकात की और अपनी समस्याएं बताई, जिसके बाद उन्होंने कंपनी के मालिक प्रकाश चुग को वहां बुलाया और उनसे यथाशीघ्र यहां काम शुरु करवाने का निर्देश दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शीना टेक्सटाइल्स की इस आल वुमन इकाई की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी। मगर वर्ष 2009 की जुलाई में इसके प्रबंधकों ने वित्तीय समस्या को कारण बताकर इसे बंद कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के दौरे के दौरान इस इकाई की महिला कर्मचारियों ने उनके काफिले को रोक कर अपनी परेशानी बताई थी और उनसे इस इकाई में काम-काज पुन: शुरू करवाने का आग्रह किया था। शिष्टमंडल में शामिल कर्मचारियों ने सोनिया से मुलाकात के बाद प्रसन्नता जताते हुए बताया कि इस इकाई के मालिक चुग ने उन्हें आश्वस्त किया है कि यहां बुधवार से काम शुरु हो जाएगा(दैनिक जागरण,रायबरेली,1.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।