मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 दिसंबर 2010

दिल्ली में नर्सरी दाखिलाःतारीखों के घनचक्कर में फंसे हैं अभिभावक

दिल्ली में २०११-१२ सत्र के नर्सरी दाखिलों ने अभिभावकों को चक्कर में डाल दिया है। कई स्कूलों ने दाखिले के पंजीकरण की संभावित तरीख जारी कर दी है। १ जनवरी से शुरू होने वाले पंजीकरण को लेकर अभिभावकों को अब भी कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।


शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को क्राइटेरिया ३१ दिसंबर तक भेजने के निर्देश दिए हैं। वहीं अलग-अलग शिड्यूल ने अभिभावकों को चिंता बढ़ाई हुई है। स्कूलों ने तारीखों की औपचारिक घोषणा तो नहीं की है लेकिन कई स्कूलों ने अपनी संभावित तारीख बताई है। मयूर विहार के एलकॉन पब्लिक स्कूल का पंजीकरण ३ जनवरी से शुरू होगा। स्कूल पंजीकरण के लिए १५ दिन रखेगा। लक्ष्मण पब्लिक स्कूल भी जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू करके पंद्रह दिनों के लिए रखेगा। एयरफोर्स बालभारती १ से १५ जनवरी, बालभारती का १ से १० जनवरी तक होगा। स्प्रिंगडेल पूसा रोड की प्राचार्य अमिता मूला वातल ने बताया कि वह अपने पंजीकरण को जनवरी के २०-२५ दिनों में पंजीकरण, फॉर्म की बिक्री, जमा को रखा जाएगा। फरवरी के तीसरे सप्ताह में पहली कटऑफ को जारी की जाएगी। वहीं डीपीएस मथुरा रोड संभवतः पहली कटऑफ १९ जनवरी को जारी करेगा। अभिभावकों का कहना है अब स्कूलों की साइट व नर्सरी की नेटवर्किंग साइट से ही विभिन्न स्कूलों के शिड्यूल को जाना जा सकता है। 

इसके अलावा क्राइटेरिया अभिभावकों के सामने न आने तक कई पहलुओं में अस्पष्टता बनी हुई है। ऐसे कई अभिभावक परेशान है जिनका पहला बच्चा है और वह किसी एल्युमनाई (पूर्व छात्र) की श्रेणी में भी नहीं आते हैं। वहीं वह अभिभावक जिनका एक ही बेटा है वह लड़कियों को मिलने वाले प्वाइंट की बात कर रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि भले ही स्कूलों को प्रक्रिया तय करने की पूरी छूट मिली है। लेकिन स्कूलों को चाहिए कि वह दाखिलों में पादर्शिता रखे और एक फ्रेमवर्क तैयार करें(नई दुनिया,दिल्ली,21.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।