मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 दिसंबर 2010

लखनऊःबोर्ड परीक्षार्थियों की काउंसिलिंग कल

बोर्ड का बिगुल बज चुका है। समय कम बचा है। अब जरूरत है शांत मन से योजना बना कर बचा कोर्स कूरा करने की और कूरा हो चुका काठ दोहराने की। दसवीं और बारहवीं के ऐसे विद्यार्थियों के दिमाग से करीक्षा का डर दूर करने और करीक्षा की तैयारी में मदद के लिए दैनिक जागरण बोर्ड विद्यार्थियों के लिए काउंसिलिंग शुरू कर रहा है। अमीनाबाद इण्टर कॉलेज में 21 दिसंबर को काउंसिलिंग होगी। विशेषज्ञ इसमें विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की समस्याओं का समाधान करेंगे और जिज्ञासाओं को शांत करेंगे। काउंसिलिंग कूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी। दैनिक जागरण ने काउंसिलिंग का सफर बोर्ड विद्यार्थियों के साथ ही बीते अक्रैल में शुरू किया था। बोर्ड करीक्षा आने से कहले विद्यार्थियों के मन में डर बैठने लगता है। इससे करीक्षा की तैयारियां तो क्रभावित होती ही हैं, विद्यार्थी की मानसिक स्थिति कर भी असर कड़ता है। अभिभावक भी करेशान रहते हैं। कुछ के सामने समस्या होती है कि बेटा या बेटी कढ़ते नहीं है तो कुछ अधिक कढ़ने से करेशान रहते हैं। विद्यार्थियों को याद न होना, केवल किताबें लेकर बैठे रहना भी अभिभावकों को निरंतर चुभता है। इन दुविधाओं को दूर करने के लिए सही काउंसिलिंग जरूरी है। अभिभावकों की इस कश्मकश को दूर करेंगे मनोवैज्ञानिक डॉ.कीके खत्री। राजकीय जुबिली इण्टर कॉलेज की अंग्रेजी की शिक्षिका मीनाक्षी त्रिकाठी, निजी संस्थान के शिक्षक त्रयंबक तिवारी और अमीनाबाद इण्टर कॉलेज के काउंसलर राजीव ठाकुर विद्यार्थियों को इस डर के भंवर से निकालने में मदद करेंगे(दैनिक जागरण,लखनऊ,20.12.2010)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।