हरियाणा में नौकरी तलाश करने वालों को अब ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा मिलेगी। रोजगार विभाग ने सभी गतिविधियों का कम्प्यूटरीकरण की दिया है। रोजगार विभाग की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि विभाग की सभी सेवाएं इसकी वेब पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
नौकरी तलाश करने वाले इस वैब पोर्टल पर ‘कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करके ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं और पंजीकरण के बाद उन्हें अपने पंजीकरण के सत्यापन के लिए स्थानीय रोजगार कार्यालय को अपने प्रमाण-पत्रों की साक्ष्यांकित प्रतियां भेजनी होंगी। जिन उम्मीदवारों ने विभिन्न रोजगार कार्यालयों में पहले ही अपना पंजीकरण करवाया हुआ है, उन्हें भी इस पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विदेशों में रह रहे भारतीयों से संबंधित मामलों के लिए विभाग को नोडल विभाग अधिसूचित भी किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या, संदेह और शिकायतों के मामले में हरियाणा के अप्रवासी भारतीय विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के अप्रवासी भारतीयों को वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराने की सलाह दी गई है क्योंकि विभाग राज्य के सभी अप्रवासी भारतीयों का डाटा एकत्रित कर रहा है(दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,7.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।