मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 दिसंबर 2010

मोबाइल में करिअर

मोबाइल फोन के प्रति बच्चों और युवाओं में ही नहीं बल्कि प्रत्येक पीढ़ी के लोगों में निरंतर तेजी से बढ़ता हुआ क्रेज देखा जा सकता है। यह मोबाइल -वैल्यू एडेड सर्विस (वैस) की अत्यंत तीव्र गति से विकसित होती विविधता से संभव हुआ है। इसमें महज कॉल की बात नहीं होती, इसके अलावा गेमिंग, एम-कॉमर्स, इंटरनेट सर्फिंग, चेटिंग, वीडियो उपयोग, एसएमएस, एमएमएस आदि का खासतौर से जिक्र किया जा सकता है। इनका विकास एम-वी, एटी प्रोफेशनल ही करते हैं। नेस्कॉम की रिपोर्ट के अनुसार आगामी वर्षों में इस क्षेत्र के कम से कम १-१.५ लाख प्रोफेशनल्स की जरूरत देश में पड़ेगी।

मोबाइल वैल्यू एडेड सर्विस (वैस) को टेलीकॉम के क्षेत्र में तेजी से उभरती हुई टेक्नोलॉजी के तौर पर देखा जा सकता है। कुछ वर्षों पहले तक टेलीफोन का अर्थ महज बात करने तक सीमित था लेकिन अब इस क्षेत्र में आई विस्फोटक क्रांति की बदौलत मोबाइल फोन के माध्यम से असीमित तरह की सेवाएं टेलीकॉम कंपनियां अपने उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जा रही हैं इनमें एसएमएस, एमएमएस, कॉलर रिंग टोन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, जीपीएस सर्विस, इंटरनेट ब्राउजिंग, मोबाइल एडवरटाइजमेंट, इन्फोटेनमेंट (न्यूज, स्पोर्ट्स, मौसम, शेयर ट्रेडिंग आदि), एफएम रेडियो, डाउनलोडिंग, ई-मेल सर्विस, वायस रिकॉर्डिंग आदि का जिक्र किया जा सकता है। अब ३जी सर्विस इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम कहा जा सकता है। ऐसा नहीं कि इस अंतहीन सूची में अब आने वाले समय में कोई और बढ़ोतरी नहीं होगी। आवश्यकता और उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार इसमें नई नई विधाएं एवं सुविधाएं जुड़ती रहेंगी।

एम -वी ए टी के मध्यम से मोबाइल ऑपरेटर्स को कुल आय का लगभग १५ प्रतिशत तक हिस्सा मिलता हैजो कि उसके मुनाफे को बढ़ाने के लिए अत्यंत जरूरी है। दिन प्रतिदिन मोबाइल ऑपरेटर्स के बीच बढ़ती स्पर्धा के कारण कॉल दरों में पहले ही काफी गिरावट आ चुकी है। इससे कंपनियों का मुनाफा कम होता जा रहा है। ऐसे में प्रत्येक मोबाइल कंपनी को अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को आकर्षित करना और नए वैस एप्लिकेशंस को निरंतर जोड़ते रहना जरूरी हो चला है। उदाहरण के लिए ३जी सर्विस की लॉन्चिंग से एम-कॉमर्स, गेम्स, डाउनलोड, मोबाइल ब्लॉग्स तथा मोबाइल चेटिंग आदि में बढ़ोतरी होने की संभावनाएं हैं।

अगर दूरसंचार नियामक ट्राई की मानें तो आगामी ५-७ वर्षों में वैस की वृद्धि दर ३० प्रतिशत से अधिक बनी रहेगी। विशेषज्ञों का यह भी कहना है वैस कंपनियों का कारोबार शीघ्र एक से डेढ़ अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगा। इस समय देश में १०० से अधिक मोबाइल वैस कंपनियां देश में कार्यरत हैं। इनमें वर्तमान में १५ से २० हजार प्रोफेशनल काम कर रहे हैं। आने वाले समय में इस संख्या में कम से कम दस गुना बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है।

इस प्रकार के प्रोफेशन में जाने के लिए सी, सी++, जावा सरीखे सॉफ्टवेयर की ठोस जानकारी होनी जरूरी है। इतना ही नहीं मोबाइल फोन सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन किया जाना भी आवश्यक है। इस क्षेत्र में पैर जमाने के लिए किसी खास प्रकार के कोर्स का नाम नहीं लिया जा सकता है क्योंकि मोबाइल वैल्यू एडेड सर्विस में कई तरह के सॉफ्टवेयरों एवं मोबाइल हार्डवेयर का इस्तेमाल किया जाता है


कैसे-कैसे रोजगार अवसर
कंटेंट डेवलपर- इनका काम नई सृजनात्मक परिकल्पनाओं को मूर्त रूप देना और सॉफ्टवेयर के तौर पर विकसित करना है ताकि उनकी कंपनी इनका कॉपीराइट अधिकार सुरक्षित करवा सके। स्किल और कार्यानुभव के बूते ये कंटेंट एग्जिक्यूटिव, कंटेंट मैनेजर तथा जीएम तक के पदों तक पहुंच सकते हैं।

सॉफ्टवेयर डेवलपर- ये विभिन्न उपयोगों के उपयोगों के अनुसार अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का विकास करते हैं। इनकी नियुक्तियां सॉफ्टवेयर डेवलपर, मोबाइल गेम्स एप्लिकेशन टेस्टर्स/डेवलपर आईफोन, एंड्रॉयड एप्लिकेशन प्रोग्रामर आदि के रूप में होती है।

टेक्नोलोजी प्लेटफॉर्म डेवलपर- ये टेलीकॉम कंपनियों और मोबाइल वैल्यू एडेड सर्विस प्रोवाइडर्स के बीच सेतु का काम करते हैं। सॉफ्टवेयर का इंस्टॉलेशन और नेटवर्किंग के अनुरूप उपयोग संबंधित समस्त काम इनके जिम्मे होता है।

किस तरह की ट्रेनिंग जरूरी
-विभिन्न मोबाइल सेवाओं (जीएसएम, सीडीएमए, डब्ल्यूसीबीएमए) की जानकारीᅠ

-नेटवर्क के विभिन्न अवयवों वॉयस, डेटा और ब्रॉडबेंड की समझ

-मोबाइल वैल्यू एडेड सर्विस की डिजाइनिंग करने की ट्रेनिंग

-ओरेकल, माइक्रोसॉफ्ट तथा यूनिक्स एडमिंस्ट्रेशन का अनुभव

-सी, सी++ और जावा का समुचित ज्ञान

-गेमिंग सॉफ्टवेयर से अवगत होना जरूरी

-एनिमेशन और ग्राफिक्स में ट्रेंड
(अशोक सिंह,नई दुनिया,दिल्ली,20.12.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।