मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2010

राजर्षि टण्डन मुक्त विवि : दीक्षांत समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी

उप्र राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के पांचवे दीक्षांत समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। 21 दिसंबर होने वाले इस समारोह के लिए रविवार को रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि थी, लेकिन इलाहाबाद समेत प्रदेश के पांचो क्षेत्रीय केंद्रों पर छात्रों की भारी भीड़ को देखते हुए रजिस्ट्रेशन के लिए तिथि और बढ़ा दी गई है। इलाहाबाद में अभी तक एक हजार से अधिक छात्रों ने दीक्षांत समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 80 फीसदी ऐसे हैं जिन्होंने इस क्षण पर अपने अभिभावकों को भी साथ लाने की स्वीकृति दी है। इधर कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने रविवार को छात्रों की उपस्थिति का आकलन करते हुए दीक्षांत समारोह स्थल का जायजा लिया(दैनिक जागरण संवाददाता,इलाहाबाद,12.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।