केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने इस साल से अपनी सारी प्रस्तावित परीक्षाओं की तिथियों में व्यापक परिवर्तन कर दिया है। इसमें दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं से लेकर अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षाओं तक के कार्यक्रम शामिल हैं। बोर्ड द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा कैलेन्डर के अनुसार अब एआईपीएमटी व एआईईईई की परीक्षाओं के साथ ही इम्प्रूवमेन्ट व कम्पार्टमेन्ट परीक्षाएं भी दो से तीन सप्ताह पहले आयोजित की जाएंगी। नई समय सारिणी के लागू होने के बाद छात्रों को तैयारियों के लिए कम समय मिलेगा। सीबीएसई पिछले कुछ वर्षो से परीक्षा प्रणाली में परिवर्तन की मुहिम चला रही है। कक्षा एक से दस तक में सीसीई (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रणाली) लागू करने से लेकर दसवीं में बोर्ड परीक्षा समाप्त करने तक विभिन्न पहल अभी तक किए जा चुके हैं। नई स्थितियों को देखते हुए सीबीएसई ने अब अपने परीक्षा कार्यक्रमों में भी व्यापक परिवर्तन किया है। विद्यालयों की परीक्षा से लेकर अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं तक के कार्यक्रम बदल दिए गए हैं। सीबीएसई द्वारा जारी नए कार्यक्रमों के अनुसार दसवीं व बारहवीं की इम्प्रूवमेन्ट व कम्पार्टमेन्ट परीक्षा अब जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी। अभी तक यह परीक्षा अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित की जाती थी। दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में अभी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह परीक्षाएं फिलहाल एक मार्च से प्रस्तावित हैं। बोर्ड ने अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षाओं के कार्यक्रम में भी परिवर्तन किया है। अखिल भारतीय मेडिकल व डेन्टल प्रवेश परीक्षा (एआईपीएमटी) अब अप्रैल के अंतिम रविवार को आयोजित नहीं होगी। यह परीक्षा अब दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल के पहले रविवार को जबकि मुख्य परीक्षा मई के दूसरे रविवार को आयोजित होगी। अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआईईईई) भी अब मई के दूसरे सप्ताह की जगह अप्रैल के चौथे रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं को पहले आयोजित करने से अभ्यर्थियों को तैयारी का समय कुछ कम मिल सकेगा(दैनिक जागरण,वाराणसी,10.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।