मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 दिसंबर 2010

डीयू में ईसी-एसी के चुनाव परिणाम आज घोषित होंगे

डीयू में इग्जेक्युटिव काउंसिल (ईसी) और ऐकडेमिक काउंसिल (एसी) के लिए चुनाव गुरुवार को संपन्न हुए। कुछ सेंटरों पर 100 पर्सेंट के करीब वोट पड़े तो कहीं आंकड़ा 50 पर्सेंट तक ही पहुंच पाया। वोटिंग के लिए अलग-अलग कॉलेजों में सेंटर बनाए गए थे। इसके जरिए एसी में 26 और ईसी में दो टीचर्स प्रतिनिधियों का चुनाव होना है। चुनाव के रिजल्ट का ऐलान शुक्रवार को होगा।
शिक्षक संगठन एएडी के प्रेस सेक्रेटरी डॉ. राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि सत्यवती व श्रद्धानंद जैसे कॉलेजों में 92 से 95 पर्सेंट तक वोटिंग हुई है तो एसआरसीसी जैसे कुछ कॉलेजों में 50 पर्सेंट के आस-पास वोटिंग हुई है। इसकी वजह पीजी स्तर पर 14 दिसंबर को सेमेस्टर ब्रेक होना और साल की बची हुई छुट्टियों पर काफी लोगों का बाहर हो जाना जिम्मेदार हो सकता है। उन्होंने बताया कि इन चुनावों में हिस्सा लेने वाले वोटरों की कुल संख्या करीब 8500 है। पिछले साल इन चुनावों में करीब 5500 वोट पड़े थे। इस बार भी इतनी ही वोटिंग की उम्मीद की जा रही है। शिक्षक संगठनों के लिए यह चुनाव काफी अहम होता है। इस बार शिक्षक संगठनों ने टीचर्स की बेहतर सर्विस कंडिशन का मसला उठाया है। अगले साल डीयू टीचर्स असोसिएशन (डूटा) का चुनाव होना है और एसी-ईसी चुनाव के जरिए यह पता चलेगा कि किस शिक्षक संगठन का यूनिवर्सिटी की राजनीति में बोलबाला है(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,24.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।