मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 दिसंबर 2010

दिल्लीःनर्सरी में गरीबी कोटे का दाखिला भी पहली जनवरी से

पहली जनवरी से शुरू हो रहे नर्सरी दाखिला में सामान्य श्रेणी के साथ-साथ गरीबी कोटे के बच्चों का भी दाखिला होगा। गरीबी कोटे से दाखिले के लिए फार्म पहली जनवरी से 15 जनवरी तक ही मिलेंगे, लेकिन गरीब बच्चों को फार्म मुफ्त दिए जाएंगे।
दिल्ली में पहली बार शिक्षा का अधिकार कानून के तहत सभी स्कूलों में 25 फीसदी गरीबी कोटा लागू किया गया है। राजधानी में डीडीए से सस्ती दर पर मिली जमीन पर 394 पब्लिक स्कूल चल रहे हैं। इसके लिए दिल्ली सरकार ने शर्त रखी थी कि वे 15 फीसदी गरीब बच्चों को मुफ्त पढ़ाएंगे। अब इन स्कूलों में भी 25 फीसदी गरीबी कोटा लागू हो जाएगा। गरीबी कोटे के तहत दाखिले के लिए अभिभावकों को बीपीएल कार्ड, आय प्रमाणपत्र व अन्य दस्तावेज दिखाना होगा।
सरकार ने पब्लिक स्कूलों के लिए जमीन निर्धारित करते समय क्षेत्र व परिस्थितियों का ध्यान नहीं रखा। जोन के हिसाब से नजर डालें तो किसी जोन में सस्ती दर पर दी गई जमीन में 104 स्कूल चल रहे हैं तो किसी जोन में मात्र दो स्कूल। इससे भी कई इलाके में लोगों को परेशानी हो रही थी।
सस्ती दर पर मिली जमीन पर चल रहे स्कूल
जोन-स्कूलों की संख्यामध्य दिल्ली 27
पश्चिमी दिल्ली 72
दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली 65
दक्षिणी दिल्ली 53
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली 104
उत्तरी दिल्ली 2
पूर्वी दिल्ली 54
(दैनिक जागरण संवाददाता,दिल्ली,30.12.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।