पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन की गलती से शुक्रवार को एक मर्तबा फिर बीए बीएड पांचवे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को अंग्रेजी के इग्जाम के दौरान दिक्कतें पेश आई। सारा का सारा पेपर सिलेबस से बाहर का पकड़ा दिया गया। विद्यार्थियों ने जब शोर मचाया तो उनसे तत्काल सारे पेपर छीन लिए गए। विद्यार्थियों ने इसके बाद रोष प्रदर्शन किया तो उन्हें कह दिया गया कि आज पेपर नहीं होगा। इसके बाद उन्हें इग्जामिनेशन सेंटर से बाहर निकाल दिया गया। पीयू की इस गलती से 27 विद्यार्थियों का भविष्य दाव पर लग गया है। विद्यार्थियों ने इसके बाद कंट्रोलर इग्जाम को शिकायत दी। यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की पीयू से गलती हुई हो। बीएबीएड के दूसरे सेमेस्टर में भी करीब 60 नंबर का पेपर आउट आफ सिलेबस डाल दिया गया था जिसके बाद विद्यार्थियों ने शिकायत दी थी। इस पेपर में सभी विद्यार्थी फेल हो गए थे(दैनिक जागरण,चंडीगढ़,4.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।