मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 दिसंबर 2010

एमबीबीएस/बीडीएस प्रवेश परीक्षा

सीबीएसई ऑल इंडिया स्तर पर एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्री मेडिकल/प्री डेंटल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एआईपीएमटी 2011) के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश 15 फीसदी मेरिट कोटा के अंतर्गत भी दिया जाएगा।

योग्यता: प्लस टू/हायर सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी/या समकक्ष परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी विषयों के साथ कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। वे अभ्यर्थी जो प्लस टू परीक्षा में बैठने की तैयारी कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की उम्र 31 दिसंबर 2011 को 17 वर्ष से अधिक की नहीं होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें:

31 दिसंबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फीस है 700 रुपए। यह राशि सेक्रेट्री, सीबीएसई, दिल्ली के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के रूप में देय होगी। इसके अतिरिक्त कैनरा बैंक से भी आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं, जो 13 से 31 दिसंबर तक उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी बैंक में 800 रुपए जमा कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। डाक से आवेदन भेजने के लिए 850 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट सेक्रेट्री, सीबीएसई, दिल्ली के पक्ष में देय भेजना होगा। आवेदन के साथ ड्राफ्ट और स्वयं का पता लिखा 12 गुणा 10 के आकार का लिफाफा भी भेजना होगा। डाक से अपने आवेदन इस पते पर भेजें,
डिप्टी सेक्रेट्री (एआईपीएमटी), सेंट्रल बोर्ड ऑफ सीनियर एजुकेशन, प्रीत विहार, दिल्ली 110301 
अंतिम तिथि: 7 जनवरी 2011(दैनिक भास्कर,6.12.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।