मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 दिसंबर 2010

बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंकःडिमांड है अफसरों और क्लर्कों की

बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ने हाल में अपने लिए अफसरों व आफिस-असिस्टेंट्स (क्लर्कों) की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। अफसर पदों का पे-स्केल 14500-25700 रुपए है, जबकि असिस्टेंट्स (मल्टी पर्पज/ क्लर्क) ग्रेड का पे-स्केल 7200-19300 रुपए है। अफसरों का शुरुआती मासिक वेतन इस समय 21,359 रुपए है, जबकि ऑफिस असिस्टेंट्स (ग्रेजुएट) के मासिक वेतन की शुरुआत 11,824 व नॉन ग्रेजुएट्स के लिए शुरुआत 10,642 रुपए से होगी। कुछ अन्य मान्य भत्ते व सुविधाएं भी बैंक ऑफ बड़ौदा के नियमानुसार मिलेंगे।

आवेदन व परीक्षा की तिथि
अफसर व ऑफिस असिस्टेंट, दोनों पदों के लिए आवेदन पत्र बैंक के निर्धारित पते पर पहुंचने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2010 है। अफसरों (स्केल-1/ग्रुप ए) की लिखित परीक्षा आगामी 6 मार्च, 2011 को होगी। ऑफिस असिस्टेंट्स (मल्टीपर्पज/ क्लेरिकल-ग्रुप बी) की परीक्षा तिथि 13 मार्च, 2011 है। अफसरों के कुल 28 पद हैं, जिसमें जनरल की संख्या 14 है। शेष रिजर्व सीटें ( एससी-4, एसटी-2, ओबीसी-8, पीसी-1) है। असिस्टेंट्स पदों की कुल संख्या 217 है, जिसमें जनरल की 109 सीटें हैं। शेष सीटें रिजर्व कैंडीडेट्स (एससी-47, एसटी-2 व ओबीसी-59) के लिए हैं। इनमें पीसी (शारीरिक अक्षम की 7 व एक्स-सर्विसमैन की 23 सीटें शामिल हैं।

योग्यताएं व आयु सीमा
सभी पद केवल भारतीय नागरिकों के लिए हैं। इसमें नेपाल/भूटान/तिब्बत निवासी सरकारी नियमानुसार शामिल हैं। ऑफिस असिस्टेंट के सभी पद केवल उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासियों के लिए सुरक्षित हैं। दोनों पदों की आयु सीमा 18 से 26 वर्ष के बीच रखी गई है। रिजर्व कैटेगरी के लिए आयु सीमा में छूट रखी गई है। एससी/एसटी के लिए अधिकतम छूट 5 वर्ष (यानी 31 वर्ष की है)/ऊपरी आयु सीमा में ओबीसी को 3 वर्ष, शारीरिक अक्षम कैंडीडेट्स को 10 वर्ष जैसी छूट लागू होगी। छूट के लिए केन्द्र सरकार के नियम लागू होंगे।

शैक्षणिक योग्यताएं
अफसर ग्रेड के लिए कैंडीडेट्स को किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री हासिल होनी चाहिए। उन्हें हिंदी भाषा की प्रवीणता व कंप्यूटर नॉलेज/अवेयरनेस भी आवश्यक है। क्लर्क पदों के लिए कैंडीडेट्स किसी भी मान्य विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट हों या उनकी 12वीं कक्षा (10+2) 50 प्रतिशत से अधिक में पास की गई हो। एससी/एसटी/ओबीसी के लिए यह प्रतिशत 45 है या फिर कैंडीडेट्स पुराने पैटर्न की मैट्रीक्युलेशन/सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 60 प्रतिशत अंकों से पास (एससी/ एसटी/ ओबीसी 55 प्रतिशत) की हो। उन्हें हिंदी की प्रवीणता व अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक है। कंप्यूटर-ज्ञान वाले कैंडीडेट्स को प्राथमिकता मिलेगी।

फीस

दोनों पदों की फीस में पोस्टल शुल्क शामिल है। एससी/एसटी कैंडीडेट्स को केवल 50 रुपए की फीस (पोस्टल चार्ज) देनी होगी। ऑफिस असिस्टेंट के लिए फीस 400 रुपए व अफसर पद के लिए फीस 450 रुपए रखी गई है। उपरोक्त राशि के डिमांड ड्राफ्ट/बैंकर्स चेक ‘बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक रिक्रूटमेंट प्रोजेक्ट-2010’ (रायबरेली में देय) के नाम से बने होने चाहिए। 
फीस के रूप में कैश/चैक/पोस्टल ऑर्डर/मनीआर्डर आदि मान्य नहीं होंगे। डीडी प्रार्थनापत्र जमा कराने की अंतिम तिथि से पहले के बने होने चाहिए। प्रार्थियों को डीडी/बीसी के पीछे अपना नाम, जन्म तिथि, पोस्ट (एप्लाइड फॉर) व अपना पूरा पता लिखना चाहिए। फीस किसी भी सूरत में वापस नहीं होगी।

कैसे करें तैयारी
अफसर ग्रेड के पेपर्स का स्तर ग्रेजुएशन लेवल का होगा। रीजनिंग व क्वांटिटेटिव प्रश्नों का जम कर अभ्यास करें। सामान्य ज्ञान के लिए समाचार पत्रों व बैंक संबंधित घटनाओं पर नजर रखें। ऑफिस असिस्टेंट के प्रश्नों का स्तर 12वीं का रह सकता है। रीजनिंग व न्यूमेरिकल प्रश्नों का नियमित अभ्यास करें। क्लेरिकल एप्टीटय़ूड के लिए गाइड्स की मदद लाभकारी हो सकती है। अंग्रेजी भाषा के प्रयोग में ग्रामर का विशेष ध्यान रखें।

लिखित परीक्षा तीन स्थानों पर ही आयोजित की जाएगी। ये स्थान हैं- 1. रायबरेली (कोड-11), फैजाबाद (कोड-12) व शाहजहांपुर (कोड-13)। एप्लीकेशन फॉर्मेट बैंक की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। प्रार्थना पत्र के साथ फीस (डीडी/बीसी) व आवश्यक सर्टिफिकेट की कॉपियां (एटेस्टेड) साथ भेजनी होंगी, जिसे साधारण डाक से भेजना होगा।

चयन-प्रक्रिया
अफसर व ऑफिस असिस्टेंट, दोनों पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। उनमें सफल चुनिंदा उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के बाद किया जाएगा। अफसर पद के लिए लिखित परीक्षा में निम्न पेपर्स होंगे-

परीक्षा प्रश्न-अधि. अंक
1. रीजनिंग पेपर 50 50
2. क्वांटिटेटिव एप्टीटय़ूड 50 50
3. जनरल अवेयरनेस 50 50
कुल 150 150
4. अंग्रेजी भाषा 50 50

पहले तीन पेपर्स का कुल समय 120 मिनट होगा तथा अंग्रेजी के पेपर का समय 30 मिनट होगा।

ऑफिस असिस्टेंट की लिखित परीक्षा के पेपर्स

परीक्षा प्रश्न-अधि. अंक
1. रीजनिंग एबिलिटी 50 50
2. न्यूमेरिकल एबिलिटी 50 50
3. क्लेरिकल एप्टीटयूड 50 50
कुल 150 150
4. अंग्रेजी भाषा 50 50

पहले तीन पेपर्स के लिए 120 मिनट का समय होगा। अंग्रेजी भाषा का समय 30 मिनट रहेगा।

अंग्रेजी भाषा का पेपर केवल क्वालिफाइंग एक्जाम है, जिसे मैरिट लिस्ट के लिए शामिल नहीं किया जाएगा, लेकिन इंग्लिश पेपर में 40 प्रतिशत की अनिवार्यता (एससी/एसटी-35 प्रतिशत) रहेगी। गलत उत्तरों के अंक काटे जाएंगे।

पहले तीन पेपरों के अंक, मैरिट लिस्ट बनाते समय, अनुपात में घटा कर 60 प्रतिशत किये जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को निम्नतम 40 प्रतिशत अंक (एससी/एसटी-35 प्रतिशत) अवश्य लाने होंगे। लिखित परीक्षा के सफल उम्मीदवारों में सर्वाधिक अंक पाने वाले कैंडीडेट्स को पदों की संख्या से 4 गुना अधिक संख्या में बुलाया जाएगा। बैंक का निर्णय सर्वमान्य व फाइनल होगा। लिखित परीक्षा की तैयारी दर्शाती एक बुकलेट सभी उम्मीदवारों को भेजी जाएगी। साथ में परीक्षा का कॉल लेटर (स्थान) भी होगा(अशोक कुमार सूद,हिंदुस्तान,दिल्ली,7.12.2010)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।