मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 दिसंबर 2010

देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम इंडोनेशिया में पढ़ाए जाएंगे

इंडोनेशिया में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे। हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ इंडोनेशिया और देसंविवि के बीच इस संबंध में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। शांति कुंज से संबद्ध देसंविवि ने भारतीय संस्कृति को विश्व संस्कृति बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इंडोनेशिया के बाली द्वीप स्थित हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ इंडोनेशिया और देसंविवि ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इंडोनेशियाई विवि के कुलपति प्रो. वॉयन विनाजा व देसंविवि की ओर से स्कूल ऑफ योग एंड हेल्थ के निदेशक डा. चिन्यम पंड्या ने सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। विवि के कुलसचिव संदीप कुमार ने बताया कि देसंविवि के फैकल्टी मेंबर्स इंडोनेशिया में शिक्षकों व छात्रों को योग विज्ञान, आयुर्वेद, प्राणिक हीलिंग, पंचकर्म, नेचुरोपैथी, एक्युप्रेशर, यज्ञोपैथी, फिजियोथैरेपी आदि का ज्ञान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि देसंविवि के एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स व छह माह के प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों को इंडोनेशिया विवि ने अपने छात्रों के लिए उपयुक्त पाया है। कुलपति ने बताया कि देसंविवि के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पंड्या द्वारा धर्म विज्ञान विभाग के सभी पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण वहां के शिक्षकों को दिलाने पर सहमति प्रदान की है। इंडोनेशिया विवि के कुलपति प्रो. वॉयन विनाजा ने भारतीय समग्र चिकित्सा पद्वतियों, देववाणी संस्कृत व भारतीय धर्म विज्ञान से नई पीढ़ी को जोड़ने का संकल्प व्यक्त किया(दैनिक जागरण,हरिद्वार , ५.१२.२०१०)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।