मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 दिसंबर 2010

आरएएस मुख्य परीक्षा आज से

आरएएस मुख्य परीक्षा- 2010 मंगलवार से शुरू होगी। प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों पर होने वाली परीक्षा के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए 13,510 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे हैं।

आयोग सचिव डॉ. केके पाठक के मुताबिक परीक्षा दो पारियों में सुबह 9 से 12 बजे तक और अपराह्न् 2 से शाम 5 बजे तक होगी। पहले दिन पहली पारी में सामान्य ज्ञान का और दूसरी पारी में राजस्थान जीके का पेपर होगा। आयोग ने गुर्जर आंदोलन की वजह से अभ्यर्थियों को किसी भी संभागीय मुख्यालय के सेंटर पर बैठने की सुविधा दी है।

पाठक के मुताबिक यदि कोई अभ्यर्थी अपने संभागीय मुख्यालय के सेंटर पर नहीं पहुंच पा रहा हो तो वह निकटतम संभागीय मुख्यालय पर परीक्षा दे सकता है। आयोग उन्हें परीक्षा में शामिल करने की व्यवस्था करेगा। पाठक ने बताया कि संभागीय जिला मुख्यालयों के कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे अभ्यर्थियों को नजदीकी केंद्रों तक भेजने की व्यवस्था करें।

भरतपुर के अभ्यर्थी परेशान

मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित किए गए भरतपुर के कई अभ्यर्थी सोमवार को आयोग कार्यालय में भटकते रहे। अभ्यर्थियों का कहना था कि उनके विषय कोड गलत हो गए थे। आयोगने उन्हें सोमवार को कार्यालय में संपर्क कर हल निकालने के लिए बुलाया था, लेकिन सचिव बातचीत के लिए तैयार भी नहीं हुए। गुर्जर आंदोलन के चलते रास्ते बंद होने के कारण ये अभ्यर्थी अजमेर में ही परीक्षा की अनुमति भी मांग रहे थे, लेकिन अंतत: निराश होकर लौटना पड़ा।

केंद्र पर नहीं पहुंच पा रहे तो ऐसा कीजिए
मान लीजिए आप भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं और आपका परीक्षा केंद्र अजमेर है। यदि किसी कारणवश आप अजमेर नहीं पहुंच पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप किसी दूसरे नजदीकी परीक्षा केंद्र पर जा सकते हैं। भीलवाड़ा से उदयपुर नजदीक पड़ता है तो आप वहां पहुंचकर कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम पर संपर्क कर सकते हैं। कंट्रोल रूम आपको उदयपुर में ही परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगा। 

नया रोल नंबर ही लिखें 
आयोग सचिव डॉ. केके पाठक ने मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से कहा है कि वे मुख्य परीक्षा के लिए आवंटित नए रोल नंबर ही ओएमआर शीट पर भरें। आरएएस प्री के रोल नंबर मान्य नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि नकल रोकने के लिए नए रोल नंबर आवंटित किए गए हैं(दैनिक भास्कर,अजमेर,28.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।