मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 दिसंबर 2010

बिहारःआंगनबाड़ी सेविकाओं पर चिकित्सक की ज़िम्मेदारी भी

नौनिहाल बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा देने वाली आंगनबाड़ी सेविकाएं प्राथमिक चिकित्सक की दोहरी भूमिका निभायेगी। उन्हें जरूरी प्रशिक्षण देकर मेडिकल कीट उपलब्ध कराया जाएगा। कम वजन वाले तथा बीमार बच्चों को वे प्रखंड पीएचसी के एनबीसी अथवा जिला अस्पताल स्थित एससीएनयू में रेफर करना सुनिश्चित करेंगी।
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को शिक्षिका के अलावे एक चिकित्सक की भी दोहरी और महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभानी होगी। उन्होंने बताया कि शहरों की अपेक्षा गांव-देहातों में जज्जा-बच्चा मृत्यु दर कहीं अधिक है। गर्भवती प्रसूति माताओं के साथ जीरों से छह वर्ष के बच्चों की देखभाल की जिम्मेवारी वे पहले से ही वहन कर रही है। बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जिम्मेवारी भी पहले ही उन्हें दी जा चुकी है किन्तु इस सेविकाओं को और सशक्त बनाया जाना है। उन्हें गहन प्रशिक्षण देकर इस लायक बनाया जाना है कि वे जन्म के बाद के कई महीनों तक शिशुओं की उचित चिकित्सा-परामर्श दे सकें। उन्होंने बताया कि जन्म से 28 दिन की अवधि में जन्म लेने वाले दो तिहाई बच्चों की मौत हो जाती है उसमें भी आधी मौत पहले ही सप्ताह में होती है। इन खतरों को देखते हुए मृत्यु दर पर नियंत्रण रखने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवजात शिशुओं के प्रति वे सतत क्रियाशील रहेगी। आवश्यकतानुसार कम वजन वाले या बीमार बच्चों को आंगनबाड़ी, सेविकाएं एएनएम नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एनबीसीसी अथवा जिले के एससीएनयू में रेफर करना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने स्तनपान को प्रोत्साहित करने हेतु आंगनबाड़ी सेविकाओं से विशेष भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जन्म के पहले घंटे में मतदाताओं को अपना गाढ़ा पीला दूध शिशु को अवश्य पिलाना चाहिए। यह दूध शिशुओं के लिए अमृत के समान है। इस दूध में रोग प्रतिरोधक क्षमता होता है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से भी संस्थागत प्रसव के लिए महिलाओं को जागरूक प्रोत्साहित करने की अपील की(दैनिक जागरण,हाजीपुर,23.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।