इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने हुड्डा सरकार पर नौकरियों में भाई-भतीजावाद अपनाने का आरोप लगाया है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा हरियाणा प्रशासनिक सेवा (एचसीएस) की भर्ती में प्रभावशाली लोगों के करीबी रिश्तेदारों को नौकरी लगाए जाने के आरोप लगाते हुये इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने भर्ती किए जाने वाले संभावित उम्मीदवारों की कथित अग्रिम सूची जारी की है। मंगलवार को यहां मीडिया से रूबरू हुये अरोड़ा ने कहा कि एचसीएस के लिए अभी भर्ती प्रक्रिया व इंटरव्यू चल रहे हैं। इसके बावजूद हर कोई जानता है कि प्रभावशाली लोगों व आयोग के सदस्यों के पारिवारिक लोगों को नियुक्त किया जाना लगभग तय है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले भी विभिन्न पदों पर नियुक्त किए जाने वाले प्रभावशाली लोगों के नाम जारी किए थे और जल्दी ही एक और सूची भी पार्टी जारी करेगी। पत्रकार सम्मेलन में इसराना के विधायक कृष्ण पंवार भी मौजूद थे।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि एचसीएस के लिए जिन प्रभावशाली उम्मीदवारों को नियुक्त किये जाने की संभावना है, उनमें लोक सेवा आयोग से जुड़े ही कई लोगों के रिश्तेदार शामिल बताये गये हैं। इतना ही नहीं अरोड़ा ने इन लोगों के नाम सार्वजनिक करने के साथ रोल नंबर भी मीडिया के सामने उजागर किये। एनसीआर क्षेत्र से चुनाव हारने वाले एवं हुड्डा के करीबियों में से एक पूर्व विधायक का एक करीबी भी अरोड़ा की सूची में है। अरोड़ा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री परिवार के एक नजदीकी रिश्तेदार का बेटा, हुड्डा के लिये बलिदान करने वाले एक विधायक का करीबी, प्रदेश के एक प्रभावी एवं दमदार सांसद का एक करीबी, अंबाला रेंज के आयुक्त रहे एक आईएएस अधिकारी का बेटा, केंद्र की एक मंत्री का करीबी, एक राज्यसभा सांसद का नजदीकी, पैसों के धनी एक सांसद की करीबी तथा जाटलैंड के एक जिला उपायुक्त के बेटे का नाम अरोड़ा की सूची में है। अरोड़ा ने दावा किया है कि हरियाणा के कई आईएएस अधिकारियों तथा नेताओं के रिश्तेदारों एवं बेटों-बेटियों को लोक सेवा आयोग के माध्यम से एचसीएच लगाये जाने की तैयारी की जा चुकी है(दैनिक ट्रिब्यून,चंडीगढ़,22.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।