आल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट का कार्यक्रम घोषित हो गया है। इस बार आनलाइन व आफलाइन के जरिये आवेदन करने की व्यवस्था की गयी है। प्रारम्भिक परीक्षा (पीटी) 3 अप्रैल को होगी, जबकि 15 मई को मुख्य परीक्षा आयोजित होगी।
जानकारी के अनुसार 13 से आवेदन फार्म की बिक्री शुरू हो जायेगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर निर्धारित है। आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 15 दिसम्बर से शुरू होगी। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। आफलाइन एवं आनलाइन फार्म की कीमत अलग-अलग है। आफलाइन आवेदन के लिए सामान्य व ओबीसी को 800 रुपये तथा एससी व एसटी 450 रुपये देना होगा। आनलाइन आवेदन के लिए सामान्य व ओबीसी को 700 रुपये तथा एससी व एसटी 350 रुपये देना होगा(दैनिक जागरण,पटना,12.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।