कुड़ुख लिटररी सोसायटी ऑफ इंडिया, झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शनिवार को जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में हुई। बैठक में कुड़ुख भाषा के प्रचार प्रसार व विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात वक्ताओं ने कही। सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष महेश भगत ने कहा कि सोसायटी की नीति, सिद्धांत व कार्य को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाएं। इसके लिए प्रमंडलीय स्तर पर समिति का विस्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रमंडलीय समिति की बैठक अगले वर्ष 23 जनवरी एवं प्रदेश समिति की बैठक 13 फरवरी को आहूत की गई है(दैनिक जागरण,रांची,12.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।