अरब देशों में नौकरी का प्रलोभन देकर राशि उगाही करने के आरोप में विरदीपुर निवासी आफताब आलम नासीर व शिवधारा के मो.नवाब की गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने के आदेश डीएसपी अशफाक अंसारी ने कांड के अनुसंधानक थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को दिया है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट में उपरोक्त दोनों के विरुद्ध दर्ज कांड संख्या 474/10 में संबंधित दस्तावेज प्राप्त करने तथा आफताब व नवाब के अपराधिक इतिहास का पता लगाकर कांड दैनिक में अंकित करने का निर्देश दिया है वहीं आरोप पत्र प्राप्ति हेतु साक्ष्य बताया है। ज्ञात हो कि विरदीपुर निवासी सैमुन निशा से अपने पुत्र सहित अन्य लोगों से राशि उगाही की थी जिसमें सिमरी थाना में कांड संख्या 118/10 दर्ज किया गया था। वहीं प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों लोग दिल्ली एयर पोर्ट से मस्कट के लिए उड़ान भरा था पर फर्जी वीजा टिकट रहने के कारण मस्कट एयरपोर्ट पर 20 लोग गिरफ्तार कर लिये गये जिसको लेकर दिल्ली एयरपोर्ट थाना के सब इंस्पेक्टर विरदीपुर व शिवधारा में 24 अगस्त को छापामारी की थी। उधर थानाध्यक्ष श्री सिंह ने दोनों नामजद अभियुक्त के फरार रहने की स्थिति में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के लिए न्यायालय से याचना की है तथा इस मामले में सक्रिय लोगों की भूमिका का पता लगाया जा रहा है। उधर सूत्रों का कहना है कि मस्कट एयरपोर्ट पर फर्जी वीजा के साथ गिरफ्तार कर दिल्ली लाये गये कुछ लोगों को न्यायालय से जमानत मिल गयी है। वहीं इस घटना से विदेश भेजने वालों में हड़कंप है(दैनिक जागरण,सिंहवाड़ा-दरभंगा,12.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।