दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय में एमबीए प्रोग्राम में दाखिले का कार्यक्रम शुरू हो गया है। आवेदन फार्म विश्वविद्यालय की बेवसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। फार्म भरने की आखिरी तारीख २८ मार्च रखी गई है। कोर्स में दाखिले के लिए ६० फीसदी अंकों के साथ बीई या बीटेक होना जरूरी है। इस कोर्स में ऐसे छात्र भी आवेदन के योग्य हैं जिन्होंने एमएससी फिजिकल, केमिकल, मैथेमैटिकल साइंस से जुड़े विषय में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए हैं। विश्वविद्यालय में दिल्ल्ी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्रमुख एसके गर्ग के मुताबिक कोर्स में दाखिले के लिए छात्रों को आईआईएम में दाखिले के लिए होनेवाले ेकैट में पास होना जरूरी है। इसी की लिस्ट से छात्रों का चयन किया जाएगा। दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के रूप में लोकप्रिय रहा यह संस्थान अब नाम बदलने के साथ ही नए नए कोर्स भी चला रहा है जिनमें एमबीए प्रमुख हैं। कोर्स में ६० सीटें हैं और इनमें नॉलेजएंड टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट आदि का स्पेशलाइजेशन है(नई दुनिया,दिल्ली,4.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।