राजधानी में नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन पत्र की बिक्री पहली जनवरी के बजाए तीन जनवरी से शुरू हो सकेगी। हालांकि सरकारी निर्देशानुसार दाखिले के लिए आवेदन पत्र की बिक्री एक जनवरी से होनी है, लेकिन राजधानी के ज्यादातर स्कूलों में ठंड की वजह से शनिवार को छुट्टी है, वहीं कई स्कूल नव वर्ष का पहला दिन होने के कारण बंद रहेंगे। रविवार को अवकाश होने के कारण दाखिले के लिए आवेदन पत्र सोमवार यानि तीन जनवरी से मिलेंगे। इस दौरान अभिभावकों के पास मौका है बच्चों के दाखिले से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी करने का।
दिल्ली सरकार के निर्देशानुसार, पहली जनवरी से 15 जनवरी तक आवेदन पत्र की बिक्री होगी और इसी बीच स्कूलों में जमा भी किए जाएंगे। वहीं कई स्कूल प्रशासनों ने आवेदन पत्र जमा करने की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया है। इस बार दाखिला प्रक्रिया में केंद्रीयकृत शेड्यूल न होने से अभिभावकों को अलग-अलग स्कूलों में भागदौड़ करनी पडे़गी। कम समय में पसंद के सभी स्कूलों में दाखिला फार्म भरने को लेकर अभिभावकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस कारण इस बार नर्सरी दाखिला पिछले वर्षो के मुकाबले काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। इस बारे में फेडरेशन ऑफ पब्लिक स्कूल के चेयरमैन आरपी मलिक का कहना है कि ठंड के कारण अधिकतर स्कूलों में शनिवार तक छुट्टी है और रविवार को अवकाश है। इस कारण इन स्कूलों में सोमवार से ही फार्म की बिक्री शुरू हो पाएगी। वहीं बहुत से स्कूलों में नव वर्ष का पहला दिन होने के कारण पहली जनवरी को अवकाश होता है। इन स्कूलों में भी दाखिला फार्म सोमवार को ही मिलेंगे।
(दैनिक जागरण,दिल्ली,29.12.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।