मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2010

जलपाईगुड़ीःशिक्षक नियुक्ति में धांधली करने वालों को सजा देने की मांग

प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में धांधली के आरोपों से जलपाईगुड़ी जिला प्राथमिक विद्यालय संसद घिर गया है। हाल ही में शिक्षा मंत्री पार्थ दे ने दूरभाष से यह बात कही। इसके बाद से ही जलपाईगुड़ी जिले में सनसनी फैल गयी है। प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में परीक्षा का परिणाम की मांग पर विथ हेल्ड कमेटी ने जिला प्राथमिक विद्यालय परिषद में ताला जड़ा रखा। शुक्रवार को भी जिला प्राथमिक विद्यालय परिषद में कामकाज नहीं हुआ। तृकां के युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोमनाथ पाल ने कहा कि योग्य विद्यार्थियों को नौकरी मिले यह हम चाहते हैं। इसके अलावा, जो शिक्षक नियुक्ति में धांधली के साथ जुड़े हैं लोगों की हम सजा देने की मांग कर रहे हैं। पर शिक्षा विभाग की ओर से अबतक बर्खास्तगी की सूची प्रशासन के पास नहीं आई है(दैनिक जागरण,जलपाईगुड़ी,12.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।