पंजाब सरकार ने अगर 15 दिसंबर तक बेरोजगार ईटीटी अध्यापकों के 12 हजार पदों की भर्ती नहीं की तथा 70:30 का अनुपात लागू नहीं किया तो बेरोजगार ईटीटी अध्यापक फ्रंट शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव करेंगे। उक्त विचार बेरोजगार ईटीटी अध्यापक फ्रंट के जिला कनवीनर विकास शर्मा व कुलदीप धीमान ने प्रकट किए। उन्होंने बताया कि गत दिनों प्रदेश स्तरीय बेरोजगार ईटीटी यूनियन की बैठक देशभगत यादगारी हाल में आयोजित की गई। विकास शर्मा ने कहा कि 15 दिसंबर के बाद फ्रंट शिक्षा मंत्री सेवा सिंह सेखवां व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के संगत दर्शन कार्यक्रमों में अपनी मांगों को लेकर खलल डालेंगे। अगर फिर भी कोई हल नहीं निकला तो फ्रंट अगले संघर्ष का एलान करेगा। इसके चलते 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री के गांव में 'जागो बादल' रोष मार्च निकालेंगे। जतिंदर राणा व सुखविंदर सिंह ने अगले संघर्ष के नारे के बारे में बताया कि अमृतसर में आने वाले माघी मेले में बेरोजगार अध्यापक तथा उनके परिजन पंजाब सरकार की राजनीतिक कांफ्रेंस में शिक्षा नीति की पोल खोल कर लोगों को अवगत कराएंगे(दैनिक जागरण संवाददाता,मुकेरियां-होशियारपुर,4.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।