नर्सरी दाखिला चाहे लॉटरी सिस्टम से हो या फिर प्वाइंट सिस्टम से, एक बात तो अभी से स्कूलों ने तय कर ली है कि वे दोनों ही स्थिति में एक बच्चा (सिंगल चाइल्ड) और लड़की (गर्ल चाइल्ड) को नर्सरी दाखिला में विशेष तरजीह देंगे। बीते साल भी राजधानी के ज्यादातर स्कूलों में इस श्रेणी के बच्चों को खास तवज्जो दी थी। नर्सरी दाखिले 1 जनवरी से 31 मार्च तक होंगे।
दिल्ली पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष आरसी जैन का कहना है कि एक बच्चा और लड़कियों को दाखिले के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार से जल्द दाखिले के मुद्दे पर फिर से बात होगी। जैन ने बताया किदिल्ली सरकार को पब्लिक स्कूलों ने लिखकर दे दिया है कि प्वाइंटसिस्टम ही बेहतर है। लिहाजा अगर प्वाइंट रहता है तो कोई दिक्कत ही नहीं है क्योंकि ज्यादातर स्कूल एक बच्चा और लड़कियों के अलग से 10 से 25 प्वाइंट की व्यवस्था रखते हैं। अगर लॉटरी सिस्टम भी हुआ तो इस श्रेणी के लिए फॉर्म में अलग से व्यवस्था होगी(दैनिक जागरण संवाददाता,दिल्ली,4.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।