देश के कई जाने-माने हॉस्पिटल तेजी से अपना विस्तार कर रहे हैं। चिकित्सकों के साथ-साथ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर की मांग भी बढ़ रही है। एक हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर की कई जिम्मेदारियां होती है। प्रोफेशनल हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर यह साबित कर चुके हैं कि किस प्रकार एक निश्चित समय-सीमा में किस प्रकार हॉस्पिटल का बेहतर प्रबंधन किया जा सकता है। इनका काम प्लानिंग, स्टाफ की नियुक्ति, स्वास्थ्य सेवाओं का नियंत्रण और मूल्यांकन करना होता है ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा अपेक्षाकृत कम लागत पर उपलब्ध कराई जा सके।
आम तौर पर हॉस्पिटल या हेल्थकेयर सेंटर का प्रबंधन डॉक्टर ही करते रहे हैं, लेकिन उनमें आवश्यक प्रबंधकीय क्षमताओं का अभाव होता था। दूसरी बात यह भी थी कि प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने की वजह से वे अपनी मेडिकल जिम्मेदारियां सक्षमता से नहीं निभा पा रहे थे। यही वजह रही कि बढ़े अस्पताल और हेल्थकेयर सेंटर विशेष रूप से प्रशिक्षित प्रोफेशनल को प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपने लगे हैं। इस जरूरत को देखते हुए कई जाने माने अस्पताल और विश्वविद्यालय बाकायदा हॉस्पिल एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री और डिप्लोमा की पेशकश कर रहे हैं।
जिन लोगों ने हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट किया है उनके लिए नौकरी की काफी संभावनाएं हैं। वैसे डॉक्टर जो हॉस्पिटल प्रबंधन में अपना करियर बनाना चाहते हैं, इसमें एमबीए या पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं। ऐसे प्रशिक्षित हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर जो डॉक्टर भी हैं, को अस्पताल ज्यादा तरजीह देते हैं। यह बात जग-जाहिर है कि किसी अन्य कारोबरी इकाई की भांति ही हॉस्पिटल और हेल्थकेयर सेंटर ग्रोथ के लिए मुनाफा कमाना चाहते हैं। स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र का दायरा बढऩे के साथ ही ऐसे प्रोफेशनल का भविष्य सुनहरा हुआ है।
मणिपाल, अपोलो, वॉकहार्ट, मैक्स, फोर्टिस आदि हॉस्पिटल तेजी से अपना विस्तार करने में लगे हैं। दूसरी बात यह है कि विदेशों में चिकित्सा की लागत बढऩे से पश्चिमी देशों के मरीज भी अब इलाज के लिए भारत जैसे देशों का रुख कर रहे हैं। इन सब वजहों से न केवल डॉक्टर, नर्स और टेक्रिशियन की मांग बढ़ रही है बल्कि हॉस्पिटल मैनेजर और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटरों की मांग में भी इजाफा हो रहा है।
अगर आप हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर हेल्थकेयर क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और आपमें धैर्य, लोगों से बातचीत की शैली, प्रबंधन का ज्ञान और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन या मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा है तो अवसर मिलने में कठिनाई नहीं होगी। थोड़े दिन किसी अस्पताल में काम कर आप चाहें तो खुद का नर्सिंग होम या अस्पताल स्थापित कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए भारी पूंजी चाहिए होती है।
शुरुआत में हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर का वेतन 15,000 रुपए से 45,000 रुपए होता है। यह हॉस्पिटल और आपने जिस संस्थान से पढ़ाई की है उस पर निर्भर करता है। अनुभव में बढ़ोतरी के साथ-साथ वेतन भी बढ़ता जाता है।
नौकरी के लिए विभिन्न बड़े अस्पतालों की वेबसाइट और तथा सरकारी नौकरी के लिए रोजगार समाचार आदि देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त विभिन्न हेल्थकेयर सेंटर के मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों से व्यक्तिगत तौर पर मिलना भी फलदायी हो सकता है।
वेतन
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर का शुरुआती वेतन होता है 15,000 से 45,000 रुपये के बीच
अवसर
इन विस्तार योजनाओं के चलते आने वाले दिनों में हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर की बढ़ेगी मांग
विस्तार
भारत के तकरीबन सभी बड़े हॉस्पिटल दे रहे हैं इन दिनों अपनी विस्तार योजनाओं को अंजाम(बिजनेस भास्कर,दिल्ली,8.12.2010)
बहुत उपयोगी जानकारी। धन्यवाद।
जवाब देंहटाएं