बालभारती पब्लिक स्कूल,पुष्पांजलि एन्क्लेव
फोनः27028600
प्राचार्यःमीनू गोस्वामी
पीतमपुरा के पुष्पांजलि एंक्लेव स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल का नाम दिल्ली के लोकप्रिय स्कूलों में शुमार है। स्कूल में बच्चों को विस्तृत शिक्षा दी जाती है। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। शिक्षक छात्रों की विषयों में रुचि के हिसाब से उन्हें परखते हैं और फिर उन्हें उस विषय से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में अपना करिअर बनाने के लिए तैयार करते हैं। जरूरत प़ड़ने पर छात्रों को काउंसलिंग भी दी जाती है। शिक्षा के दबाव को कम करने के लिए स्कूल में बच्चों के लिए तमाम तरह के खेलों का भी इंतजाम है। दसवीं और बारहवीं के छात्रों को शिक्षक विशेषतौर से सीबीएएई के सैंपल पेपर्स से तैयारी करवाते हैं। सभी कक्षाओं के छात्रों को स्कूल और दूसरे स्कूलों में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित और तैयार किया जाता है। बारहवीं के छात्र पोस्टर प्रतियोगिता में भी भाग लेते हैं। भविष्य में बच्चों को किस क्षेत्र में जाना चाहिए, इसके लिए शिक्षक बच्चों को काउंसलिंग देते हैं। कमजोर छात्रों के लिए स्कूल के शिक्षक छात्रों को कक्षाओं के अलावा अलग से भी समय देते हैं और उनकी समस्याओं को सुलझाते हैं। नर्सरी कक्षा में प़ढ़ने वाले बच्चों के साथ शिक्षक दोस्ताना रवैया अपनाते हैं और सूझबूझ के साथ उनकी मानसिक स्थिति को समझते हुए प़ढ़ाते हैं। छोटे बच्चों की डायरी में शिक्षक रोजाना उनकी गलतियों और कमजोरियों को लिखते हैं ताकि अभिभावक अपने बच्चों की कमियों को समझ व जान सकें। छठी और आठवीं कक्षा के छात्रों का सामान्य ज्ञान विषय से संबंधित यूनिट टेस्ट भी लिए जाते हैं। प्रत्येक वर्ष स्कूल में एथलेटिक मीट, स्वीमिंग मीट और विभिन्न खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
स्कूल की विशेषताएं
* विशाल क्रिकेट ग्राउंड, लॉन टेनिस और बास्केट बॉल कोर्ट
* वाली वॉल, हॉकी, तरणताल
* कराटे, घो़ड़ सवारी, योगा, गोल्फ
* अंग्रेजी और हिन्दी नाटकों के लिए सभागार
* आधुनिक तकनीक से लैस तीन पुस्तकालय
* जूनियर छात्रों के लिए १२००० से अधिक किताबों का जूनियर पुस्तकालय
* सीनियर छात्रों के लिए २०००० से अधिक किताबों का सीनियर पुस्तकालय
* प्रत्येक वर्ष स्कूल में अप्रैल महीने में एक बार बुक वीक के नाम से इंटरस्कूल फेस्टिवल का आयोजन होता है।
* वर्ष में एक दफा बुक फेयर का आयोजन
एपीजे पब्लिक स्कूल,सैनिक विहार
प्राचार्य : दिलीप कुमार बेदी
एपीजे स्कूल पीतमपुरा के सैनिक विहार में है। स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। यही वजह है कि सुबह बच्चों को सबसे पहले योगा कराई जाती है। इसके बाद शुरू होता है प़ढ़ाई का दौर। स्कूल प्रबंधन ने एक से एक अनुभवी और विद्वान शिक्षकों को रखा हुआ है। १९९० में खुला यह स्कूल आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस है। स्कूल के प्राचार्य दिलीप कुमार बेदी को वर्ष २००७ में शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी कर चुकी है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन में रहना भी सिखाया जाता है। साथ ही स्कूल में सामाजिक और नैतिक शिक्षा पर भी जोर दिया जाता है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चों का पूर्ण विकास उनका उद्देश्य है। बच्चे सभी क्षेत्रों में अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करे ताकि जिंदगी के प्रति उनकी सोच सकारात्मक बन सके। बच्चों को इस तरह से शिक्षित किया जाता है कि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मात न खा सकें। स्कूल में सूचना तकनीक की सबसे अधिक सुविधाएं हैं। प्रबंधन का यह भी कहना है कि वह बच्चों को मूल्य परक शिक्षा प्रदान करता है। प़ढ़ाई के दबाव को कम करने के लिए बच्चों को समय-समय पर कई खेलों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। इतना ही नहीं खेल शिक्षक छात्रों के हुनर को परखकर उन्हें आगे ब़ढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। छोटे बच्चों के लिए स्कूल ने मोबाइल लैब का भी इंतजाम कर रखा है। आधुनिक तकनीक से लैस लैब कक्षाओं में लाई जाती है। स्कूल में ट्रांस्पोर्ट सुविधा का भी इंतजाम है।
स्कूल की विशेषताएं
*आधुनिक तकनीक से लैस २२००० किताबों का पुस्तकालय
*स्कूल ब्रिटिश काउंसिल लाइब्रेरी (नई दिल्ली) का सदस्य है।
* पुस्तकालय में कॉमिक्स, अखबार, तमाम विषयों की किताबें, ऑडियो-वीडियो कैसेट, सीडी, डीवीडी व मैगजींस हैं।
* प्रत्येक वर्ष स्कूल में बुक वीक लगाया जाता है।
* हर साल इंटर स्कूल और हाउस प्रतियोगिता होती है।
* विज्ञान और गणित की लैब है।
* गृह विज्ञान लैब में फ्रिज, माइक्रोवेव और जूसर का भी प्रबंध है।
* भौतिक, रसायन और जीविज्ञान प्रयोगशाला है।
* कंप्यूटर लैब में डे़ढ़ सौ कंप्यूटर और दो एलसीडी प्रोजेक्टर्स हैं।
*रोबोटिक्स लैब है।
*विज्ञान पार्क ह क्रिकेट और फुटबॉल ग्राउंड
*बास्केट बॉल और लॉन टेनिस कोर्ट
*बेडमिंटन, टेबल टेनिस और थ्रो बॉल कोर्ट
*हवादार सभागार ह मार्शल आर्ट्स
*दो दर्जन स्कूल की अपनी बसें हैं।
सचदेवा पब्लिक स्कूल, पूर्वी पीतमपुरा
फोनः27322252-371
प्राचार्यःकिरण गंभीर
सचदेवा पब्लिक स्कूल पूर्वी पीतमपुरा में है। इस स्कूल के वर्ष २०१० के दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम इसकी विशेषता और प़ढ़ाई के शीर्ष स्तर को दर्शाते हैं। बारहवीं कक्षा में २१ से ज्यादा छात्रों के ९० प्रतिशत से अधिक अंक आए थे। उधर विज्ञान की छात्रा श्वेता तायल ने ९३.४ प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया था। इतना ही नहीं कॉमर्स में ९५.६ प्रतिशत अंक प्राप्त कर पिनाज गुप्ता अव्वल रही थीं। स्कूल में छात्रों के समक्ष शिक्षक ऐसा माहौल पैदा कर देते है कि बच्चे स्वयं ही प़ढ़ाई में रुचि ले। बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा पद्धति से प़ढ़ाया जाता है। समय-समय पर छात्रों की सभी विषयों की परीक्षा ली जाती है। कमजोर छात्रों के लिए अलग से कक्षा का इंतजाम किया जाता है। बच्चों को विभिन्न विषयों पर आयोजित होने वाले सेमिनार में हिस्सा लेने के लिए कहा जाता है ताकि वो किसी भी विषय के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें। प्रारंभ से ही छात्रों को कंप्यूटर सिखाना शुरू कर दिया जाता है। आधुनिक तकनीक से लैस प्रयोगशालाएं स्कूल की कुछ विशेषताओं में से एक है। प़ढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को संगीत की भी शिक्षा दी जाती है। पश्चिमी संगीत के अलावा भारतीय शास्त्रीय संगीत से भी छात्रों को अवगत कराया जाता है। प्रत्येक दो माह के बाद शिक्षक बच्चों के सभी विषयों की परीक्षाओं के परिणामों की एक रिपोर्ट तैयार करते हैं और देखते ही कि उनका प्रदर्शन कैसा रहा।
स्कूल की विशेषताएं
* विभिन्न खेलों के लिए विशाल ग्राउंड
* पश्चिमी और शास्त्रीय संगीत के लिए म्यूजिक रूम
* योगाभ्यास कार्यक्रम
* विज्ञान और इलेक्ट्रॉनिक लैब
* गणित और कंप्यूटर लैब
* मोमबत्त्यिां बनाना बच्चों को सिखाया जाता है।
* वाली बॉल, बेडमिंटन, बास्केट बॉल और टेबल टेनिस कोर्ट
* स्केटिंग रिंग
(प्रस्तुति : रोहित राय,नई दुनिया,दिल्ली,8.12.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।