मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 दिसंबर 2010

पटना विश्वविद्यालय में छठा वेतनमान

पटना विश्वविद्यालय में शिक्षकों व क र्मचारियों का छठे वेतनमान के आधार पर वेतन का निर्धारण कर दिया गया। शिक्षक व क र्मचारी नए वेतन निर्धारण के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे। मंगलवार को शिक्षकों ने वेतन निर्धार ण के लिए कुलपति डा. श्यामलाल के समक्ष हंगामा भी किया था। शिक्षकों के दबाव में आक र कु लपति ने वेतन निर्धारण कमेटी की बैठक बुलाक र गुरुवार को छठे वेतनमान के आधार पर शिक्षकों व क र्मियों के वेतनमान को हरी झण्डी दे दी। अब कमेटी से हरी झण्डी मिलने के बाद मानव संसाधन विभाग में रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों व क र्मियों का वेतन मिलना शुरू होगा। बैठक की अध्यक्षता कु लपति डा. श्याम लाल ने की। वेतनमान निर्धारण कमेटी में सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष अरुण कु मार सिन्हा व पूर्व डीन डा.कार्यानंद पासवान व विपिन कुमार जमुआर शामिल थे। इस क मेटी दो सहायक क र्मचारी वरु ण कु मार चौधरी और जगदीश प्रसाद भी मौजूद थे। पूटा महासचिव डा. रणधीर कु मार सिंह ने विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द विभाग में रिपोर्ट भेजने का अनुरोध कि या है । साथ ही मानव संसाधन विभाग से नए वेतनमान के आधार पर शिक्षकों व क र्मियों का वेतन भुगतान क रने का गुजरिश की है । 

पीयू छात्रों ने किया प्रदर्शन
पटना विवि मुख्यालय में छात्रों ने प्रदर्शन कि या। नौ सूत्री मांगों को लेक र छात्र घंटों प्रदर्शन क रते रहे। आइसा के बैनर तले हु ए इस प्रदर्शन की वजह से कामकाज भी प्रभावित रहा। जुलूस की शुरु आत दरभंगा हाऊस से हुई। यह पटना कॉलेज होते हुए विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुं चा और सभा में तब्दील हो गया। आइसा के राज्य सचिव अभ्युदय व मार्क ण्डेय पाठक ने क हा कि छात्रों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए आंदोलन क रना पड़ता है । कु लपति को छात्रों को सुरक्षा देनी होगी। छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों के समर्थन में कु लपति को ज्ञापन भी सौंपा। 

विभाग से मिली है मंजूरी 
मानव संसाधन विभाग ने छह जुलाई को कै बिनेट में विश्वविद्यालय शिक्षकों को छठे वेतनमान देने की मंजूरी दे दी थी। सरकार ने 19 जुलाई को छठे वेतनमान देने की अधिसूचना भी जारी क र दीथी। सरकार ने अगस्त माह में ही विश्वविद्यालयों को नए वेतनमान का निर्धार ण क र रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया था। अब क मेटी से हरी झण्डी मिलने के बाद मानव संसाधन विभाग में रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों व कर्मियों का वेतन मिलना शुरू होगा। कितने शिक्षकों व कर्मचारियों को होगा फायदा छठे वेतनमान के आधार पर नए पे नर्धारण होने के बाद वर्तमान में 424 कार्यरत शिक्षकों व 1098 क र्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा 1.1.2006 के बाद रिटायर शिक्षक व शक्षकेतर कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा। ऐसी स्थिति में रिटायर्ड शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या बढ़ जाएगी। शिक्षकों को छठे वेतनमान का लाभ सितम्बर से मिलेगा। सरकार शिक्षकों को पांच किश्तों में वेतनमान का लाभ देगी। इसका पहला भुगतान मार्च में होगा(हिंदुस्तान,पटना,24.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।