हाईस्कूलों में शिक्षकों की कमी शीघ्र दूर की जाएगी। इसके लिए सरकार के स्तर पर योजना बन रही है। राजकीय उच्च विद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि छात्रों की परेशानी जल्द ही दूर हो जाएगी। आवश्यकता के अनुसार शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा। इससे पहले प्राचार्यो ने डीईओ से शिक्षकों के अभाव में छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में हो रही बाधा की शिकायत की। सभी हाईस्कूलों में अब शनिवार को विशेष खेल की घंटी होगी।
बैठक में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत चलने वाले कार्यक्रमों की गति बढ़ाने का भी निर्देश जारी किया गया। स्कूलों को दी गई राशि को भी शीघ्र खर्च करने का आदेश दिया गया है। डीईओ ने प्रधानाचार्यो से कहा कि एक सप्ताह के भीतर स्कूल समिति की बैठक बुलाकर राशि खर्च करने के लिए योजना पर कार्य शुरू करें। इसके बाद तुरंत कार्यालय को उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाए। मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा करते हुए डीईओ ने पूछा कि बच्चों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है या नहीं। उन्होंने मेनू के हिसाब से बच्चों को भोजन परोसने को कहा। इसके अलावा अभिभावक गोष्ठी नियमित रूप से कराने को कहा। हर माह इसका आयोजन होना आवश्यक है। डीईओ ने स्कूल समय में किसी प्रकार के बदलाव की बात नहीं कही। उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे और शनिवार को सुबह 10 से अपराह्न 1.30 बजे तक कक्षाएं चलेंगी। उच्च माध्यमिक स्कूल के सभी प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि माध्यमिक कक्षाओं के शिक्षण कार्य में 11वीं व 12वीं और व्यावसायिक शिक्षा के सभी शिक्षकों का पूर्ण सहयोग लें। इसमें किसी भी शिक्षक द्वारा कोई विरोध नहीं होगा(दैनिक जागरण संवाददाता,रांची,7.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।