अखिल ओड़िशा शिक्षा सहायक संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। विभिन्न स्कूलों में खाली पड़े पदों को तुरन्त भरे जाने, शिक्षा सहायकों को नियमित नियुक्ति मिलने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संघ ने मास्टर कैंटीन से एक रैली निकाली। संघ का कहना है कि राज्य सरकार ने समय-समय पर आश्वासन देकर उनकी जायज मांगों पर अंतिम निर्णय लेने से आनाकानी कर रही है। संघ ने कहा कि शिक्षा सहायक विभिन्न स्कूलों में अपनी सेवाएं लगातार प्रदान करते आ रहे हैं। मगर सरकार उन्हें नियमित नियुक्ति एवं अन्य शिक्षकों के समान वेतन प्रदान नहींकर रही है। शिक्षा सहायक पूरी लगन के साथ अपने कतर्व्य का निर्वहन करते रहे हैं। मगर उनके प्रति सरकार जागरूक नहीं है। शिक्षक ही शिक्षादान का आधार है। संघ ने आरोप लगाया कि एक तरफ तो राज्य सरकार सर्व शिक्षा अभियान एवं सभी को शिक्षा अधिकार जैसे नारे लगा रही है। तो दूसरी तरफ सालों से अस्थाई तौर पर कार्य कर रहे शिक्षा सहायकों को नियुक्ति देने के मामले में कतरा रही है। संघ ने सरकार से तुरन्त अपनी मांगे पूरा करने के लिए अनुरोध किया है(दैनिक जागरण संवाददाता,भुवनेश्वर,7.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।