गैर निबंधित कोचिंग संस्थानों पर अब गाज गिरेगी। निबंधन के लिए अब तक जितने आवेदन आये हैं उसकी जांच करायी जायेगी ताकि सरकार द्वारा तय मानदंड के अनुसार संस्थान का संचालन हो सके। जिलाधिकारी ने सोमवार को शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक में इस आशय का निर्देश दे दिया है।
जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिन्हा के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास अब तक 607 कोचिंग संस्थानों से निबंधन के लिए आवेदन मिले हैं। सभी आवेदन पत्रों की जांच के लिए 34 प्रखंड और अनुमंडल शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिनको 14 दिसंबर तक जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट में सरकार द्वारा तय मानदंड की विस्तृत जानकारी देना अनिवार्य किया गया है। इस बीच सभी थानाध्यक्षों से भी अपने-अपने क्षेत्र में चलने वाले कोचिंग संस्थान की सूची भेजने को कहा गया है।
डीएम ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी किरणकुमारी कोचिंग संस्थानों के निबंधन के लिए शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से रिपोर्ट लेने के लिए अधिकृत हैं। अब गैर निबंधित या निबंधन के लिए आवेदन न करने कोचिंग संस्थानों की पहचान कर उनके खिलाफ जल्द की नियमानुसार कार्रवाई शुरू की जायेगी(दैनिक जागरण,पटना,7.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।